Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलईईको एलई 2, एलई 2 प्रो और एलई मैक्स 2 स्मार्टफोन आज हो सकते हैं भारत में लांच - जाने इन स्मार्टफोन्स के बारे में

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Wed, 08 Jun 2016 12:15 PM (IST)

    एलईईको अपने कई हैंडसेट्स आज लांच कर सकता है| जिसमें एलईईको एलई 2, एलई 2 प्रो और एलई मैक्स 2 स्मार्टफोन है, जो आज भारत में लॉन्च हो सकते हैं

    एलईईको अपने कई हैंडसेट्स आज लांच कर सकता है| जिसमें एलईईको एलई 2, एलई 2 प्रो और एलई मैक्स 2 स्मार्टफोन है, जो आज भारत में लॉन्च हो सकते हैं| अपने इन तीन नए स्मार्टफोन से पर्दा उठा आज कंपनी अपने नए हैंडसेट्स को उपभोक्ताओं के समक्ष पेश करेगी| ये तीनों फोन पिछले साल लॉन्च हुए एलई 1, एलई प्रो और एलई मैक्स के अपग्रेड फोन हैं। यह तीनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें, घर में पड़े पुराने फोन के ऐसे पाएं मनचाहे दाम

    एलईईको एलई मैक्स 2


    एलई मैक्स 2 में 5.7 इंच का क्वाडएचडी डिस्प्ले है। यह फोन फ्लैगशिप 64-बिट क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 6 जीबी रैम दी गई है। ग्राफिक्स के लिए भी इसमें एड्रेनो 530 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। एलई मैक्स 2 स्मार्टफोन 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 21 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पावर बैकअप के लिए इसमें 3100 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्वालकॉम क्विक चार्जिंग 3.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।

    एलईईको एलई 2

    एलईईको एलई 2 में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। फोन 2.3 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाले डेका-कोर मीडियाटेक हीलियो एक्स20 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 3 जीबी रैम है और ग्राफिक्स के लिए माली जीपीयू है। इसमें 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। बैटरी 3000 एमएएच की है|
    अब बात आती है कीमत की, एलई 2 की कीमत अभी चीन में 200 डॉलर (करीब 13,200 रुपये) है।

    एलईईको एलई 2 प्रो

    वहीं एलईईको एलई 2 प्रो में डिस्प्ले, फ्रंट कैमरा, इनबिल्ट स्टोरेज और कनेक्टिविटी फीचर एलई 2 की तरह ही हैं। हालांकि, इसमें 2.3 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला डेका-कोर मीडियाटेक हीलियो एक्स25 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। बैटरी 3000 एमएएच की है।