Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडी कार्ड खरीदने से पहले आपके लिए इन बातों का ध्यान रखना है बेहद जरुरी

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 13 Nov 2016 11:00 AM (IST)

    स्मार्टफोन और कैमरा इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को माइक्रोएसडी कार्ड की जरुरत रहती है। ऐसा भी कहा जा सकता है कि यह छोटा सा कार्ड आपके डिवाइस की मेमोरी है

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन और कैमरा इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को माइक्रोएसडी कार्ड की जरुरत रहती है। ऐसा भी कहा जा सकता है कि यह छोटा-सा कार्ड आपके डिवाइस की मेमोरी है। आए दिन माइक्रोएसडी कार्ड की डिमांड बढ़ती जा रही है और इसीलिए कई छोटी-बड़ी कंपनियां माइक्रोएसडी कार्ड पेश कर रही हैं। मार्किट में कई कंपनियों के एसडी कार्ड मौजूद हैं। ऐसे में आप कैसे पता लगाएंगे कि आप जो एसडी कार्ड खरीद रहे हैं वो सही मेमोरी कार्ड है? इस परेशानी को हल करने के लिए हम आपको कुछ जरुरी बातें बताने जा रहे हैं, जो आपको एक अच्छे माइक्रोएसडी कार्ड को खरीदने से पहले जानना बेहद जरुरी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माइक्रोएसडी कार्ड के फॉर्मेट:

    माइक्रोएसडी कार्ड तीन फॉर्मेट में आते हैं। पहला SD, दूसरा SDHC और तीसरा SDXC, ये तीनों कार्ड्स सभी स्लॉट्स में काम नहीं करते हैं। आपको बता दें कि SD कार्ड में 2जीबी तक की स्टोरेज होती है और ये किसी भी स्लॉट में इस्तेमाल किए जा सकते हैं। वहीं, SDHC 2जीबी से 32जीबी स्टोरेज तक होते हैं। इसके अलावा SDXC 32जीबी से शुरू होकर 2 टीबी तक होते हैं। SDXC और SDHC सिर्फ SDXC में सपोर्ट करते हैं।

    माइक्रोएसडी कार्ड में होती है क्लास:

    सभी एसडी कार्ड्स में अलग-अलग क्लास होती है जैसे 2, 4, 6 और 10। एसडी कार्ड की क्लास से इनकी स्पीड का पता चलता है। यानि जितनी ज्यादा स्पीड होगी उतनी ही फास्ट फाइल्स ट्रान्सफर हो पाएंगी।

    खरीदते हुए इन बातों का रखें ध्यान:

    जब भी आप कोई एसडी कार्ड लेने जाएं तो अपनी डिवाइस के मुताबिक ही कार्ड लें। अगर आपकी डिवाइस सपोर्ट नहीं करेगी तो ज्यादा स्पीड और मेमोरी वाला कार्ड आपके लिए बेकार है।

    यह भी पढ़े,

    एयरटेल लाया स्मार्टपैक प्लान, मिलेंगी फ्री कॉल्स, डाटा और एमएमएस

    जिओ को टक्कर देने के लिए वोडाफोन ने निकाला बंपर ऑफर, मिलेगा 3जी डाटा और अनलिमिटेड लोकल वॉयस कॉल्स

    महज 51 रुपये में खरीदें 7999 रुपये वाला स्मार्टफोन, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन