Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nokia 2 ऑनलाइन 6500 रु में हुआ लिस्ट, Essential फोन की कीमत में हुई 13000 रु की गिरावट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 23 Oct 2017 01:01 PM (IST)

    जहां एक तरफ नोकिया के आने वाले बजट स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी सामने आई है। वहीं, Essential फोन की कीमत में कटौती की गई है

    Nokia 2 ऑनलाइन 6500 रु में हुआ लिस्ट, Essential फोन की कीमत में हुई 13000 रु की गिरावट

    नई दिल्ली (जेएनएन)। फिनलैंड की एचएमडी कंपनी जल्द ही एक बजट हैंडसेट लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Nokia 2 को अमेरिका में 99 डॉलर यानी करीब 6,437 रुपये में पेश किया जाएगा। इस फोन को ब्लैक और व्हाइट कलर वैरिएंट में पेश किया जा सकता है। इसके अलावा Essential प्रोडक्ट्स कंपनी ने अपने स्मार्टफोन की कीमत को घटा दिया है। Essential Phone की कीमत को 200 डॉलर यानी करीब 13,000 रुपये कम कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nokia 2:

    इस फोन को अमेरिका की ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 99 डॉलर में लिस्ट कर दिया गया है। FCC लिस्टिंग के मुताबिक, यह फोन ड्यूल-सिम फीचर के साथ आएगा। साथ ही इसमें 4000 एमएएच की बैटरी भी दी जाएगी। फोन में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस फोन के क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 212 चिपसेट और 1 जीबी रैम से लैस होने की उम्मीद है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस फोन को आधिकारिक तौर पर कब लॉन्च किया जाएगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

    Essential Phone:

    इस फोन की कीमत को 699 डॉलर (45,460 रुपये) से 499 डॉलर (32,457) रुपये कर दिया है। खबरों की मानें तो ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए फोन की कीमत को कम किया गया है जिससे यूजर्स एप्पल आईफोन X और Google Pixel 2 XL की बजाय इस फोन पर भी ध्यान दें। आपको बता दें कि आईफोन X की सेल 3 नवंबर से शुरू होगी। वहीं, Google Pixel 2 XL की सेल इस महीने शुरू हो चुकी है। कीमत की बात करें तो Essential Phone की कीमत 499 डॉलर (32,457 रुपये), Google Pixel 2 XL की कीमत 849 डॉलर से शुरू (55,000 रुपये) और iPhone X के बेस वैरिएंट की कीमत 999 डॉलर (65,000 रुपये) है। Essential कंपनी ने कहा है कि यह कटौती लिमिटेड टाइम ऑफर है। यह ऑफर 15 नवंबर को खत्म हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें:

    शाओमी, एचटीसी और वनप्लस जल्द बाजार में लॉन्च करेंगे ये स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स

    स्मार्टफोन के लिए खरीदना है मजबूत मोबाइल कवर, ये हैं 299 रुपये से कम में उपलब्ध ऑप्शन्स

    दिवाली के बाद भी स्मार्टफोन्स पर मिल रहा डिस्काउंट, 299 रुपये में स्मार्टफोन खरीदने का मौका

     

    comedy show banner
    comedy show banner