Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक: अब 144 बस स्‍टेशनों पर होगे फ्री वाइ-फाइ

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Thu, 11 Feb 2016 03:59 PM (IST)

    भारत में KSRTC पहला पब्‍लिक ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर है जो tier-1, 2 व 3 शहरों में फ्री वाइ-फाइ की सुविधा देगा।

    भारत में KSRTC पहला पब्लिक ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर है जो tier-1, 2 व 3 शहरों में फ्री वाइ-फाइ की सुविधा देगा।

    कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (KSRTC) ने निर्णया लिया है कि यह फ्री वाइ-फाइ की सुविधा राज्य के शहरों में स्थित 144 बड़े बस स्टेशनों में लांच करेगा । डेक्कन हेराल्ड के एक रिपोर्ट में इन शहरों के नाम दिए गए हैं- बेंगलुरू, हसन, मांड्य, मैसूर, मादीकेरी, धर्मशाला, मंगलूरू, कुंदापुर,शिवमोग्गा, हरिहर, धवनगिरी, तुमाकुरू, कोलर व चित्रदुर्ग है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरू में चार बस स्टेशन हैं जहां सर्वे किया गया था। जब यहां का सर्वे पूरा हो जाएगा और सारी बाधाओं का समाधान निकाल लिया जाएगा तब अपने 14 डिविजनों में कार्पोरेशन फ्री वाइ-फाइ की सुविधा शुरू करेगी।

    Rajender Kumar Kataria, Managing Director, KSRTC के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेंद्र कुमार कटारिया ने कहा कि KSRTC पहला पब्लिक ट्रांसपोर्टर है जो फ्री वाइ-फाइ की सुविधा tier-1, 2 व 3 शहरों में देने जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हजारों यात्रियों को इससे लाभ मिलेगा, प्रतिदिन वे अपने परिजनों से इसके जरिए जुड़ सकेंगे या इंटरनेट सर्फ कर सकेंगे। उन्होंने कहा, ‘हम अपने बस स्टेशनों पर एक्सेस उपलब्ध करा रहे हैं, हालांकि इस सुविधा को प्राइवेट कंपनी सेट कर रही है। इसके लिए पैसे विज्ञापनों के जरिए आएंगे।‘

    फ्री वाइ-फाइ के एक्सेस के लिए-

    1. अपने फोन, टैबलेट या लैपटॉप पर Wi-Fi इनेबल करें

    Select ‘ION Wi-Fi’

    3. ‘FREE ION Wi-Fi’ एप को ION नेटवर्क या गूगल प्ले से डाउनलोड करें।

    4. iPhones पर, लॉगइन पेज के एक्सेस के लिए ब्राउजर का उपयोग करें। iStore से एप को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

    5. अपना मोबाइल नंबर डालें

    6. SMS के जरिए पासवर्ड मिलेगा

    7. पासवर्ड से लॉग इन करें।

    पैसेंजर वेटिंग रूम, प्लेटफार्म व टिकट एरिया में स्पीड 512 kbps होगी। पहले 60 मिनट या 100MB फ्री होंगे। किसी भी तरह की मदद के लिए 080-45114512/3 नंबर पर कॉल करें।