Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलायंस जिओ देगा 1जीबीपीएस की सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 16 Nov 2016 01:30 PM (IST)

    रिलायंस जिओ का 4जी नेटवर्क लोगों को काफी पसंद आ रहा है। ये तो सभी जानते हैं कि दूसरी टेलिकॉम कंपनियों के डाटा प्लान्स बेहद महंगे हैं

    नई दिल्ली। रिलायंस जिओ का 4जी नेटवर्क लोगों को काफी पसंद आ रहा है। ये तो सभी जानते हैं कि दूसरी टेलिकॉम कंपनियों के डाटा प्लान्स बेहद महंगे हैं, लेकिन रिलायंस जियो ने 4जी बाजार को काफी सस्ता बना दिया है। इसके साथ ही टेलिकॉम कंपनियों के बीच कॉम्प्टीशन भी पहले से ज्यादा बढ़ गया है। इसी बीच कंपनी ने अपने एक और मास्टर प्लान की चर्चा की है। कंपनी ने कहा है कि वो जल्द ही नई ब्रॉडबैंड सर्विस शुरु करने वाली है जो 1Gbps की दमदार स्पीड देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे होगी ब्रॉडबैंड सर्विस?

    यह सर्विस हाई-स्पीड ऑप्टिकल फाइबर के जरिए लोगों तक पहुंचाई जाएगी। खबरों की मानें तो भारत में कई जगह केबल का काम किया जा चुका है। इसके साथ ही मुंबई के कई हिस्सों में इसकी पायलट सर्विस दी जाएगी। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं दी है कि आखिर कब तक ब्रॉडबैंड सर्विस को कंपनी लोगों के लिए लॉन्च करेगी।

    एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रॉडबैंड प्लान्स की कीमत यूजर्स के बजट को ध्यान में रखकर ही तय की जाएंगी। यही नहीं, जिओ अपना सेटअप बॉक्स भी लॉन्च कर सकती है, जो गूगल क्रोमकास्ट और एप्पल टीवी की तर्ज पर काम करेगा। JioTv के मौजूदा टीवी प्लान्स में लगभग 360 चैनल शामिल हैं।

    आपको बता दें कि रिलायंस जिओ भारत का 4जी सर्विस प्रोवाइडर है। यह कंपनी यूजर्स को सबसे सस्ते 4जी डाटा प्लान्स उपलब्ध कराती है। इसके मार्किट में आने के बाद से टेलिकॉम कंपनियों के बीच प्राइस वार छिड़ गया है।