Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईफोन खरीदने पर जियो देगी शानदार ऑफर, 15 महीने तक फ्री में चलेगा 4जी

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 08 Oct 2016 11:05 AM (IST)

    देश की तमाम टेलीकॉम कंपनियों के बीच यूजर्स को सस्ते से सस्ता ऑफर देने की होड़ मची हुई है, ऐसे में रिलायंस जिओ ने यूजर्स को एक और शानदार ऑफर की पेशकश की है।

    नई दिल्ली: देश की तमाम टेलीकॉम कंपनियों के बीच यूजर्स को सस्ते से सस्ता ऑफर देने की होड़ मची हुई है, ऐसे में रिलायंस जिओ ने यूजर्स को एक और शानदार ऑफर की पेशकश की है। जियो ने अब नए आईफोन की खरीद पर अपनी सारी सेवाएं लगभग 15 महीने तक बिलकुल फ्री में देने का बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने बताया है की यह नई योजना 1 जनवरी 2017 से लागू होगी। इस प्लान के तहत जो यूजर्स आईफोन में जिओ सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें 1499 रुपए मासिक शुल्क का प्लान एक साल के लिए फ्री में देगी। इस तरह से यूजर्स कम से कम अपने 18,000 रुपए बचा पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है प्लान?

    इस प्लान में यूजर्स को लोकल एसटीडी कॉल्स, 20जीबी 4जी डाटा, रात में अनलिमिटेड 4जी डाटा, 40 जीबी वाइफाइ डाटा और जिओ एप की सुविधा मुफ्त में दी जाएगी। इस तरह अगर कोई यूजर इसी महीने आईफोन खरीदता है और जियो की सेवाएं लेता है तो उसे पूरे 15 महीने तक मुफ्त में सभी सुविधाएं मिलेंगी।

    कंपनी के मुताबिक, यह प्लान नए आईफोन6, आईफोन 6 एस, आईफोन 6 एस प्लस, आईफोन एसई, आईफोन7 और आईफोन 7प्लस के साथ दिया जाएगा। आपको बता दें की एप्पल कंपनी ने शुक्रवार को आईफोन 7 और आईफोन7 प्लस भारतीय बाजार में लांच किया है। वहीं जिओ ने ये साफ़ कर दिया है की यह प्लान सिर्फ आईफोन 7 या 7 प्लस तक सीमित नहीं होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner