Move to Jagran APP

इंटेक्स के दो नए स्मार्टफोन्स, जानें इसकी विशेषताएं

इंटेक्स ने दो स्मार्ट फोन्स लॉन्च किए हैं। दोनों ही अलग-अलग सुविधा देते हैं।

By Monika minalEdited By: Published: Tue, 16 Feb 2016 10:27 AM (IST)Updated: Tue, 16 Feb 2016 10:35 AM (IST)

हाल ही में 'इंटेक्स' कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन 'Aqua Craze' लॉन्च किया है जिसकी कीमत 6,190 रुपये रखी गई है। इसके साथ कंपनी ने 3,139 रुपये की कीमत वाला एक और फोन 'Aqua Lite' भी पेश किया है।

'Aqua Craze' डुअल-सिम स्मार्टफोन है। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप OS पर चलेगा। इसमें 5 इंच का HD डिसप्ले है। यह डिवाइस 1 Ghz क्वाड-कोर प्रोसेसर पर चलता है और इसके साथ 1 GB RAM भी है। 8MP का रियर और 2MP के फ्रंट कैमरा के साथ आने वाले इस फोन में इनबिल्ट स्टोरेज 8 GB है जिसे 32 GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है। इसमें 2500 MAH की बैटरी लगी है।

'एक्वा लाइट' में 4 इंच का WVGA डिसप्ले दिया गया है। एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप OS पर चलने वाला यह फोन डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 1.3 Ghz-कोर प्रोसेसर के साथ 512 MB RAM दी जाती है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 4 GB है जिसे 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसका रियर और फ्रंट कैमरा दो MP का है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3G, GPS, ब्लूटूथ, Wi-Fi और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी दी गई है। इसकी बैट्री 1400 MAH की है।

इंटेक्स एक्वा एयर II डुअल सिम फोन लांच, कीमत 4,690 रुपये


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.