Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 6s के लिए अमेरिका से महंगा है भारतीय बाजार

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Mon, 19 Oct 2015 01:20 PM (IST)

    एपल के दो नए फोन iPhone 6S और iPhone 6S plus भारत के बाजार में आ चुके हैं, पर अन्‍य देशों के मुकाबले भारत में यह अधिक महंगे हैं। इस महंगाई के पीछे का कारण है...

    नई दिल्ली। एपल के दो नए फोन iPhone 6S और iPhone 6S plus भारत के बाजार में आ चुके हैं, पर अन्य देशों के मुकाबले भारत में यह अधिक महंगे हैं। इस महंगाई के पीछे का कारण है डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत। भारत में iPhone 6S की कीमत 62 हजार रुपये है वहीं iPhone 6S plus की कीमत 92 हजार रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिन देशों की करेंसी वॉलटाइल होती है वहां अपने फोन की कीमतों में बफर बनाने के लिए जाना जाता है ताकि अगर स्थिति बिगड़ती है तो कीमतें बढ़ाना ना पड़े। साथ ही फोन पर लगने वाला आयात शुल्क भी इसी में आता है। पिछले बजट में वित्त मंत्री ने घरेलु मोबाइल्स को सस्ता करते हुए आयात होने वाले मोबाइल फोन्स पर शुल्क बढ़ा दिया था।

    अगर इन दोनों फोन की कीमतों की दुनिया के अन्य देशों से तुलना की जाए तो भारत में यह सबसे ज्यादा महंगे नजर आते हैं। अगर हम हाल ही में लांच हुए iPhone 6S plus और iPhone 6S plus मॉडलों की दूसरे देशों की मार्केट की कीमत से तुलना करते हैं तो इन iPhones को भारत में करीब 15000 रुपये अधिक महंगा पाते हैं। iPhone 6S plus 16 जीबी भारत में जहां 62 हजार रुपये का है वहीँ अमेरिका में ये भारतीय मुद्रा के अनुसार 42,149 रुपये, सिंगापुर में 49,128, यूके में 54,032, चीन में 54,005, हांगकांग में 46,843 और कनाडा में 46,277 रुपये का है।

    इसी प्रकार iPhone 6S plus 16GB भारतीय बाजार में जहां 72,000 रुपये में उपलब्ध है वही अमेरिका में ये भारतीय मुद्रा के अनुसार 48643, सिंगापुर में 57,214, यूके में 62,252,चीन में 62,275, हांगकांग में 53,549 रुपये का है।

    comedy show banner
    comedy show banner