अब आइडिया लाया नया प्लान, 346 रुपये में मिलेगा हर दिन 1 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
आइडिया ने 148 और 346 रुपये का 3जी डाटा प्लान लॉन्च किया है
नई दिल्ली। रिलायंस जियो के प्राइम सब्सक्रिप्शन लॉन्च होने के बाद से डाटा वार बढ़ती ही जा रही है। टेलिकॉम कंपनी एयरटेल और वोडाफोन के बाद अब आइडिया सेल्यूलर ने भी जबरदस्त प्लान लॉन्च किए हैं। आइडिया ने 148 और 346 रुपये का 3जी डाटा प्लान लॉन्च किया है। 148 रुपये के प्लान में यूजर्स को 5 जीबी 3जी डाटा दिया जाएगा, जिसकी वैधता 28 दिनों की होगी। वहीं, 346 रुपये वाले प्लान में 25 जीबी 3जी डाटा दिया जाएगा। साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स (लोकल/नेशनल) भी दी जा रही हैं। जिसकी वैधता 28 दिन की होगी। इस प्लान में यूजर्स एक दिन में 1 जीबी डाटा ही इस्तेमाल कर पाएंगे।
किन यूजर्स को मिलेगा यह प्लान?
इस प्लान को चेक करने के लिए आइडिया यूजर्स को अपने नंबर से *121# डायल करना है। यहां आपको इन प्लान्स को एक्टिवेट करने के लिए ऑप्शन दिया गया होगा। इसके अलावा आप My Idea से भी अपने नंबर पर मौजूद इस ऑफर को चेक कर सकते हैं।
वहीं, एयरटेल और वोडाफोन ने भी कुछ ऐसे ही प्लान्स लॉन्च किए हैं। एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 28 दिन की अवधि का पैकेज 345 रुपये में दिया है। इस पैकेज में मुफ्त लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल तो असीमित हैं, लेकिन डाटा के इस्तेमाल को कंपनी ने दो भागों में बांट दिया है। जियो की भांति एयरटेल भी रोजाना एक जीबी डाटा का ऑफर दे रहा है। लेकिन आधा जीबी दिन में और आधा जीबी रात तीन बजे से सुबह पांच बजे तक के लिए है।
इसी तरह के वोडाफोन के 352 रुपये के पैकेज में वॉयस कॉल में एफयूपी के तहत 300 मिनट प्रति दिन और 1200 मिनट प्रति सप्ताह वॉयस कॉल की सुविधा है। जबकि डाटा के लिए 28 दिन में एक जीबी प्रतिदिन के हिसाब से 28 जीबी डाटा का प्रस्ताव है। इसके विपरीत आइडिया के 348 रुपये के ऑफर में आधा जीबी प्रति दिन के हिसाब से 14 जीबी का डाटा मिल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।