Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आइडिया ने शुरू की 4G सर्विस, 5 राज्यों में उपलब्ध

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Thu, 24 Dec 2015 04:57 PM (IST)

    देश की प्रमुख टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनी आइडिया सेल्युलर ने अपनी 4जी नेटवर्क सर्विस शुरू कर दी है

    देश की प्रमुख टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनी आइडिया सेल्युलर ने अपनी 4जी नेटवर्क सर्विस शुरू कर दी है। कंपनी ने अपनी 4जी सेवा की शुरूआत देश पांच राज्यों (आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना) में शुरू की है। कंपनी के मुताबिक इस सेवा के पहले चरण में इन राज्यों के 75 शहरों में 4जी सेवा दी जाएगी।
    ये हैं प्रमुख शहर
    आइडिया 4जी सर्विस पाने वाले शहरों में कोच्चि, हासुर, कड़प्पा, मलप्पुरम, मदुरै, मैसूर, राजामुंदरी, तिरुचिरापल्ली, तिरुनेलवेली, तिरुपुर, विजयवाड़ा और विशाखापट्टनम प्रमुख है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें, जल्द बदल पाएंगे अपने स्मार्टफोन को 3D स्कैनर में

    मार्च तक इनमें भी
    कंपनी के मुताबिक उसकी 4जी सर्विस मार्च 2016 तक बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, तिरुवनंतपुरम, मेंगलुरु और कोयंबटूर जैसे महानगरों और बड़े शहरों में शुरू की जाएगी।
    इन राज्यों भी मिलेगी 4जी सर्विस
    कंपनी इस समय मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा, पंजाब, हरियाणा, पूर्वोत्तर और ओडिशा सर्किल में भी चरणबद्ध तरीके से 4जी सेवा शुरू करने की कोशिश कर रही है। जून 2016 तक आइडिया 4जी सर्विस 10 सर्किलों के 750 शहरों में पहुंचा दी जाएगी।