Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    2G की कीमत में आइडिया देगा अपने यूजर्स को 4G इंटरनेट डाटा

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 20 Mar 2017 01:30 PM (IST)

    आइडिया मार्च के आखिर से 2जी, 3जी और 4जी डाटा प्लान्स को एक ही रेट पर बेचेगी

    2G की कीमत में आइडिया देगा अपने यूजर्स को 4G इंटरनेट डाटा

    नई दिल्ली। रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए टेलिकॉम कंपनी आइडिया ने एक जबरदस्त ऑफर पेश किया है। आइडिया ने कहा है कि मार्च के आखिरी से कंपनी 2जी, 3जी और 4जी डाटा प्लान्स को एक ही रेट पर बेचेगी। आइडिया की तरफ से एक बयान जारी किया गया है, “1 जीबी या उससे अधिक के 2जी, 3जी और 4जी डाटा प्लान्स के रिचार्ज रेट्स एक ही होंगे। इन दरों में पूरे देश में कोई बदलाव नहीं होगा और 31 मार्च, 2017 से इसे लॉन्च किया जाएगा”।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल आइडिया 2जी, 3जी और 4जी डाटा प्लान्स की कीमत अलग-अलग है। ऐसे में गौर किया जाए तो आइडिया अपने यूजर्स को 2जी डाटा की कीमत में 4जी डाटा मुहैया कराएगी। जियो की एंट्री के बाद लगभग हर कंपनी अपने डाटा प्लान्स की कीमतों में कटौती कर रही है। एयरटेल, वोडाफोन, बीएसएनएल समेत आइडिया जैसे कंपनियों ने अपने 4जी मोबाइल डाटा प्लान्स की कीमतों में खासा कमी की है। अभी आइडिया की तरफ से 1 जीबी 4जी डाटा एक महीने की वैलिडिटी के साथ 123 रुपये में दिया जा रहा है।

    आइडिया सेल्युलर के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शशि शंकर ने कहा, “कस्टमर अपने यूज के मुताबिक अपने प्लान का चुनाव कर सकें। इसलिए हमें सभी डाटा प्लान्स के रेट एक समान करने का फैसला लिया है”।

    इससे पहले आइडिया ने स्मार्टफोन निर्मता कंपनी आईटेल के साथ भागीदारी की थी। इसके तहत आईटेल स्मार्टफोन के चुनिंदा मॉडल्स पर 6 महीने तक 1 जीबी डाटा हर महीने फ्री देने की घोषणा की गई है। आपको बता दें कि यह ऑफर विश सीरीज के IT1409, IT1407, IT1508, IT1508 प्लस और पॉवर प्रो सीरीज के आईटी1516 प्लस स्मार्टफोन्स के लिए ही लागू है।

    यह भी पढ़े,

    एप्पल iPhone SE पर मिल रही भारी छूट, 20000 रुपये से कम में खरीद पाएंगे फोन

    रिलायंस जियो की फ्री सेवा खत्म होने के बाद भी ग्राहक नहीं छोड़ेंगे कंपनी का साथ: रिपोर्ट

    वोडाफोन और आइडिया के Merger का हुआ एलान, एयरटेल को पछाड़ बनेगी देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी