Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में अगले साल तक दस्तक दे सकती है 5G टेक्नोलॉजी

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 14 Jul 2017 03:25 PM (IST)

    भारत में 5जी टेक्नोलॉजी को लॉन्च करने के लिए हुआवे भारतीय टेलिकॉम कंपनियों से बातचीत कर रही है

    भारत में अगले साल तक दस्तक दे सकती है 5G टेक्नोलॉजी

    नई दिल्ली (जेएनएन)। भारत में जैसे-जैसे 4G टेक्नोलॉजी अपने पांव पसार रही है वहीं 5G को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है। चीन में टेलीकम्युनिकेशन क्षेत्र से जुड़ी बड़ी कंपनी हुआवे ने बताया है कि वो भारत की टेलिकॉम कंपनियों से इसको लेकर बातचीत कर रही है। इसे देखते हुए यह उम्मीद की जा सकती है कि भारत में 5G तकनीक अगले साल तक दस्तक दे सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुआवे ने बताया कि वह 4G नेटवर्क विकसित करने में मदद करने के लिए भारतीय दूरसंचार ऑपरेटरों के साथ चर्चा कर रही है जो आखिरकार आने वाले वर्षों में उन्हें 4G से 5G पर आने में मदद करेगा। दरअसल कंपनी भारतीय दूरसंचार ऑपरेटरों के साथ अगले साल तक 5G तकनीक के लिए स्टैंडर्ड ट्रॉयल पर चर्चा कर रही है।

    इकोनॉमिक टाइम्स में प्रकाशित खबर के मुताबिक हुआवे दूरसंचार के सीनियर सॉल्यूशन डॉयरेक्टर राधे श्याम शारदा ने बताया, “4G और 4G इवोल्यूशन वह है जिससे उन्हें आज राजस्व (रेवन्यू) प्राप्त हो रहा है भविष्य के लिहाज से उन्हें 5G के लिए तैयारी कर लेनी चाहिए। हम उन्हें इसे समझाने के लिए कुछ तकनीक और समाधान कार्यशाला भी आयोजित कर रहे हैं, ताकि वो जान सकें कि उन्हें कैसे अपने नेटवर्क को 5G के लिए विकसित करना है। 5G वैश्विक समयरेखा के अनुरूप होगा।”

    उन्होंने कहा कि 5G की कुछ सेवाएं पहले से ही एलटीई-ए प्रौद्योगिकी के माध्यम से बाजार में पेश की जा रही हैं। हुआवे में मार्केटिंग एंड इंटीग्रेटेड साल्यूशंस के डॉयरेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि देश ग्लोबल रोडमैप के बेहद करीब है। गौरतलब है कि भारत में कई कंपनियां वोल्टे तकनीक को लॉन्च करने की योजना बना रही हैं जो आपकी कॉलिंग के अनुभव को और भी बेहतर बना देंगी। 

    यह भी पढ़ें:

    जियो की टक्कर में इन टेलिकॉम कंपनियों ने मार्किट में उतारे डाटा और कॉलिंग प्लान्स

    ये हैं साल 2017 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले स्मार्टफोन्स

    विंडोज फोन अब आधिकारिक रूप से हो गया है बंद, नहीं मिलेगा सॉफ्टवेयर अपडेट