जानिए क्यों लें एचटीसी डिजायर 516 डुअल सिम
एचटीसी ने एक के बाद एक स्मार्टफोन निकाल कर भारतीय बाजार में धूम मचा दी है। कंपनी द्वारा हाल ही में लांच किए गए एचटीसी डिजायर 516 की 14,200 रुपये की कीमत पर मार्केट में बिक्री शुरु हो गई है। यदि आपका बजट भी है इतना है तो जानिए क्या है इस डिवाइस में खास जो आप इसे खरीदना चाहें।

एचटीसी ने एक के बाद एक स्मार्टफोन निकाल कर भारतीय बाजार में धूम मचा दी है। कंपनी द्वारा हाल ही में लांच किए गए एचटीसी डिजायर 516 की 14,200 रुपये की कीमत पर मार्केट में बिक्री शुरु हो गई है। यदि आपका बजट भी है इतना है तो जानिए क्या है इस डिवाइस में खास जो आप इसे खरीदना चाहें।
एचटीसी डिजायर 516 एक डुअल सिम डिवाइस है जिसमें 1.2 गीगा हर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम का सपोर्ट है। इसके अलावा एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो आपको बेहतरीन तस्वीरें लेने में मदद करेगा। डिवाइस में मौजूद एलईडी फ्लैश की मदद से आप कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरें ले सकेंगे। इसके अलावा डिजायर 516 में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है जो आपकी 'सेल्फी' लेने की इच्छा को पूरा करेगा।
डिवाइस में एंड्रायड का 4.2.2 जेली बीन वर्जन के साथ एचटीसी सेंद यूआई 5.1 डाला गया है। आप को बता दें कि कंपनी के बाकी डिवाइस में पॉवर बटन सबसे ऊपरी हिस्से पर है लेकिन डिजायर 516 में पॉवर बटन डिवाइस के दाईं ओर है और वॉल्योओम बटन वाईं ओर लगा है।
यदि बैट्री क्षमता की बात करें तो एचटीसी डिजायर 516 में 1950 एमएएच के पॉवर की बैट्री लगी है जिसमें अच्छा बैकअप देने की क्षमता हो सकती है। लुक्स व डिजाइन के मामले में भी डिवाइस आकर्षक है। डिवाइस के दोनों सिम स्लॉट व माइक्रो एसडी कार स्लॉट रियर पैनल के नीच बैट्री के ठीक ऊपर हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।