Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचपी का दिवाली तोहफा, लैपटॉप्स के साथ दे रहा 13000 रुपये तक के फ्री गिफ्ट्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 06 Oct 2016 03:00 PM (IST)

    दिवाली सेल के दौरान एचपी ने भारत में कई नए ऑफर्स पेश किए हैं। इन ऑफर्स के तहत अगर यूजर्स Hp Envy और Pavilion डिवाइस खरीदते हैं तो उन्हें 13000 रुपये तक की अतिरिक्त सुविधाएं भी दी जाएंगी

    नई दिल्ली। दिवाली सेल के दौरान HP ने भारत में कई नए ऑफर्स पेश किए हैं। इन ऑफर्स के तहत अगर यूजर्स Hp Envy और Pavilion डिवाइस खरीदते हैं तो उन्हें 13000 रुपये तक के अतिरिक्त गिफ्ट्स भी दिए जाएंगे। आपको बता दें कि ये ऑफर सिर्फ सेलेक्टेड डिवासेस पर उपलब्ध है। कंपनी ये ऑफर HP Envy Notebooks, HP Pavilion Notebooks, कुछ HP 14 और HP 15 मॉडल्स समेत कुछ टॉवर/एआईओ डेस्कटॉप सीरिज पर दे रही है। इसके लिए यूजर को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। ये ऑफर 6 नवंबर 2016 तक उपलब्ध है। इससे ज्यादा जानकारी के लिए यूजर्स एचपी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.hpshopping.in/diwali2016 पर जा सकते हैं। माना जा रहा है HP अपने यूजर को खुद से बांधे रखने के लिए और अपने प्रोडेक्ट की बिक्री को बढ़ाने के लिए ये ऑफर लेकर आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है ऑफर?

    1. इस ऑफर में यूजर को 2 साल की अतिरिक्त ऑनसाइट वारंटी दी जाएगी जिसकी कीमत 5999 रुपये है।

    2. 1 साल का थेफ्ट इंश्योरेंस दिया जा रहा है। जिसकी कीमत उसकी इनवाइस पर निर्भर करेगी।

    3. 1 साल का McAfee Internet Security सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा जिसकी कीमत 999 रुपये है।

    4. यूजर्स शॉपर्स स्टॉप के 4000 रुपये के गिफ्ट या फिर 1999 रुपये के HP के ब्लूटूथ स्पीकर्स और 1999 रुपये के HP वायर हैडसेट में से कुछ भी चुन सकते हैं।

    5. इसके साथ अगर यूजर्स HP Envy और Pavilion सीरीज के लैपटॉप या डेस्कटॉप खरीदते हैं तो वो 4999 रुपये की एचपी 1टीबी एक्सटर्नल हार्डड्राइव भी महज 1999 रुपये में खरीद सकते हैं।

    वहीं, एचपी के पर्सनल सिस्टम डायरेक्टर केतन पटेल ने कहा कि उन्होंने अपने यूजर्स को लेटेस्ट जनेरेशन की एचपी नोटबुक और डेस्कटॉप खरीदने पर कई ऑफर्स पेश किए हैं जो यूजर्स को काफी पसंद आएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि नए और आकर्षक प्रोडेक्ट खरीदने का ये बिल्कुल सही समय है।

    यह भी पढ़े,

    शाओमी ने भारत में की रिकॉर्ड तोड़ सेल, महज 3 दिन में बेचे 5 लाख हैंडसेट्स

    फ्लिपकार्ट बिग बिलियन सेल का आखिरी दिन, सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 लें मात्र 1300 रुपये में

    अरे वाह! अब वोडाफोन यूजर्स को मिलेगी फ्री वाइ-फाइ की सुविधा