Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मात्र 20 सेकेंड में हैक हो सकता है आपका स्मार्टफोन, जानें कैसे बचें

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 21 Aug 2017 04:02 PM (IST)

    इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह आप अपना स्मार्टफोन हैक होने से बचा सकते हैं ...और पढ़ें

    Hero Image
    मात्र 20 सेकेंड में हैक हो सकता है आपका स्मार्टफोन, जानें कैसे बचें

    नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन हैकिंग को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, हाल ही में एक टीवी चैनल पर कार्यक्रम के दौरान देश के प्रसिद्ध एथिकल हैकर और डाटा सिक्योरिटी फर्म ल्यूचसीडियस के सीईओ साकेत मोदी ने मात्र 20 मिनट में स्मार्टफोन से निजी जानकारी हैक करके दिखाई। इस मामले पर केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा कि सरकार हैकर्स पर पैनी नजर रखे हुए हैं। साथ ही यह भी बताया कि भारत में डिजिटल ट्रांजैक्शन दुनियाभर में सबसे सुरक्षित है। सरकार इसे और मजबूत बनाने की ओर अग्रसर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 स्मार्टफोन को किया हैक:

    साकेत मोदी ने तीन स्मार्टफोन को हैक करके दिखाया। इसके तहत साकेत ने फोन में एक एप इंस्टॉल कर मात्र 20 सेकेंड में फोन हैक किया। आपको बता दें कि इस एप के जरिए न सिर्फ निजी डाटा देखा जा सकता है, बल्कि उसका गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं हैकर्स यूजर की बैंक डिटेल्स, पासवर्ड, ट्रांजैक्शन आदि की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा फोन रिकॉर्डर के जरिए हैकर यूजर की बातें भी सुन सकते हैं।

    कैसे बचें?

    • साकेत मोदी ने यूजर्स को नसीहत देते हुए कहा कि किसी भी अंजान व्यक्ति को अपना फोन न दें।
    • फोन में हमेशा सिक्योरिटी लॉक लगाकर रखें।
    • इसके साथ ही फोन में मौजूद किसी भी एप को फोन बुक, कैमरा, मैसेज एक्सेस करने की अनुमति न दें।
    • अगर आपने किसी भी एप को अनुमती दी है तो जरुरत न होने पर इसे डिसेबल कर दें।

    मोबाइल हैकर्स पर सरकार सख्त:

    रविशंकर प्रसाद ने बताया कि सरकार हैकर्स के खिलाफ सख्ती अपना रही है। इसी वजह से अमेरिका के मुकाबले भारत में साइबर अपराध और वित्तीय धोखेबाजी की घटनाएं काफी कम हुई है। वहीं, मोबाइल सिक्योरिटी के लिए सरकार ने दो एप भी जारी की है। इसके जरिए यूजर्स मोबाइल डाटा को सुरक्षित रखा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें:

    सैमसंग का यह स्मार्टफोन मात्र 490 रुपये में खरीदने का मौका, अन्य ऑफर्स भी उपलब्ध

    इस कंपनी के यूजर्स पहले की कीमत पर उठा पाएंगे 3 गुना ज्यादा डाटा का मजा

    कॉल ड्रॉप होने पर टेलिकॉम कंपनियों पर लग सकता है इतना जुर्माना, जानें