मात्र 20 सेकेंड में हैक हो सकता है आपका स्मार्टफोन, जानें कैसे बचें
इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह आप अपना स्मार्टफोन हैक होने से बचा सकते हैं ...और पढ़ें

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन हैकिंग को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, हाल ही में एक टीवी चैनल पर कार्यक्रम के दौरान देश के प्रसिद्ध एथिकल हैकर और डाटा सिक्योरिटी फर्म ल्यूचसीडियस के सीईओ साकेत मोदी ने मात्र 20 मिनट में स्मार्टफोन से निजी जानकारी हैक करके दिखाई। इस मामले पर केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा कि सरकार हैकर्स पर पैनी नजर रखे हुए हैं। साथ ही यह भी बताया कि भारत में डिजिटल ट्रांजैक्शन दुनियाभर में सबसे सुरक्षित है। सरकार इसे और मजबूत बनाने की ओर अग्रसर है।
3 स्मार्टफोन को किया हैक:
साकेत मोदी ने तीन स्मार्टफोन को हैक करके दिखाया। इसके तहत साकेत ने फोन में एक एप इंस्टॉल कर मात्र 20 सेकेंड में फोन हैक किया। आपको बता दें कि इस एप के जरिए न सिर्फ निजी डाटा देखा जा सकता है, बल्कि उसका गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं हैकर्स यूजर की बैंक डिटेल्स, पासवर्ड, ट्रांजैक्शन आदि की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा फोन रिकॉर्डर के जरिए हैकर यूजर की बातें भी सुन सकते हैं।
कैसे बचें?
- साकेत मोदी ने यूजर्स को नसीहत देते हुए कहा कि किसी भी अंजान व्यक्ति को अपना फोन न दें।
- फोन में हमेशा सिक्योरिटी लॉक लगाकर रखें।
- इसके साथ ही फोन में मौजूद किसी भी एप को फोन बुक, कैमरा, मैसेज एक्सेस करने की अनुमति न दें।
- अगर आपने किसी भी एप को अनुमती दी है तो जरुरत न होने पर इसे डिसेबल कर दें।
मोबाइल हैकर्स पर सरकार सख्त:
रविशंकर प्रसाद ने बताया कि सरकार हैकर्स के खिलाफ सख्ती अपना रही है। इसी वजह से अमेरिका के मुकाबले भारत में साइबर अपराध और वित्तीय धोखेबाजी की घटनाएं काफी कम हुई है। वहीं, मोबाइल सिक्योरिटी के लिए सरकार ने दो एप भी जारी की है। इसके जरिए यूजर्स मोबाइल डाटा को सुरक्षित रखा जा सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।