Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाओमी रेडमी नोट 4 और हॉनर 6 एक्स बिक्री के लिए होंगे उपलब्ध, मिल रहा 12000 तक का ऑफर

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 26 Jul 2017 10:08 AM (IST)

    इस पोस्ट में हम आपको दो स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं जो दमदार फीचर्स से लैस हैं। साथ ही उन पर कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं

    शाओमी रेडमी नोट 4 और हॉनर 6 एक्स बिक्री के लिए होंगे उपलब्ध, मिल रहा 12000 तक का ऑफर

    नई दिल्ली (जेएनएन)। ई-कॉमर्स कंपनियां यूजर्स के लिए कई ऑफर्स पेश कर रही हैं। स्मार्टफोन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर फ्लैट और एक्सचेंज ऑफर दिए जा रहे हैं जिसके बाद प्रोडक्ट को कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इस पोस्ट में हम आपको दो स्मार्टफोन्स पर चल रहे ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां एक तरफ ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर शाओमी रेडमी नोट 4 आज दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, फ्लिपकार्ट पर हॉनर 6एक्स स्मार्टफोन पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन पर फ्लैट डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Redmi Note 4:

    इस फोन को खरीदने पर यूजर्स को हंगामा म्यूजिक का 12 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। वहीं, मोबिक्विक में 10 फीसद का कैशबैक भी दिया जाएगा। एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 5 फीसद का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इस फोन को तीन वेरिएंट में पेश किया गया था। इसका पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ 9,999 रुपये में खरीद जा सकता है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा तीसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    फीचर्स:

    इस फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी CMOS रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    Honor 6X:

    इस फोन के 32 जीबी वेरिएंट पर 1,000 रुपये का और 64 जीबी वेरिएंट पर 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, 32 जीबी वेरिएंट पर 9,999 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है जिसके बाद यह फोन मात्र 2,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा 64 जीबी वेरिएंट पर 12,010 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है जिसके बाद यह फोन 1,989 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    फीचर्स:

    इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर किरीन 655 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 एमपी + 2 एमपी का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3340 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    यह भी पढ़ें:

    रिलायंस जियो की फ्री सर्विस को यूज करने के लिए भी यूजर्स को खर्चने होंगे इतने पैसे

    शटल ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए लॉन्च किया शटल सेफ, महिलाएं होंगी ज्यादा सुरक्षित

    यह ई कॉमर्स साइट लाई Interesting चैलेंज, मिल सकता है फ्री में फोन, जानिए कैसे