इन शॉर्ट कोड्स से जान सकते हैं फोन में मौजूद सभी राज
क्या आप एंड्रायड यूजर हैं। अगर हां तो क्या आपको अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में सब कुछ पता है। बहुत सी चीजों के बारे में हमें अपने फोन में से ही जानकारी मिल जाती है
क्या आप एंड्रायड यूजर हैं। अगर हां, तो क्या आपको अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में सब कुछ पता है। बहुत सी चीजों के बारे में हमें अपने फोन में से ही जानकारी मिल जाती है लेकिन कुछ चीजें ऐसी होती है जिनकी जानकारी आपको फोन के अंदर नहीं मिलती। स्मार्टफोन में ही कुछ ऐसे कोड्स होते हैं जिनसे फोन के बारे में काफी कुछ पता चल सकता है। चलिए आपको ऐसे ही कुछ कोड्स के बारे में बताते हैं।
1- जब आप अपने फोन से *#*#4636#*#* डायल करेंगे तो आपके सामने फोन इंफॉर्मेशन, बैटरी इंफॉर्मेशन, यूसेज स्टैटिक्स और वाइ-फाइ इंफॉर्मेशन का ऑप्शन आएगा।
जैसे ही आप फोन इंफॉर्मेशन पर क्लिक करेंगे तो आपको फोन से संबंधित IMEI नंबर, नेटवर्क सर्विस, GPRS जैसी कई जानकारियां प्राप्त हो जाएंगी।
बैटरी इंफॉर्मेशन पर टैप करने से आपको फोन की बैटरी की सारी इंफॉर्मेशन मिल जाएगी। जैसे फोन की बैटरी कितनी चार्ज है आदि।
यूसेज स्टैटिक्स के जरिए आप जान सकते हैं कि आपने किस फीचर को कितने समय तक इस्तेमाल किया है।
इसके साथ ही वाइ-फाइ इंफॉर्मेशन पर क्लिक करने से आपको ये पता चलेगा कि आपका वाइ-फाइ कहीं कनेक्ट तो नहीं है, नेटवर्क स्ट्रैंथ कैसी है आदि।
इसके अलावा भी कुछ कोड्स होते हैं जिससे एंड्रायड के बारे में कुछ जानकारी मिल सकती है।
1- *#*#7780#*#*
इस कोड से फोन को रीसेट किया जा सकता है जिससे एप डाटा और एप्स डिलीट किए जा सकते हैं।
2- *2767*3855#
अगर आप अपने एंड्रायड फोन को वाइप करना चाहते हैं तो ये कोड इस्तेमाल कीजिए। आपको बता दें कि डाटा वाइप कर यह फर्मवेयर को फिर से इंस्टॉल करेगा।
3- *#*#34971539#*#*
इस कोड के माध्यम से फोन के कैमरा की जानकारी मिल सकती है।
4- *#*#273283*255*663282*#*#*
फाइल बैकअप के लिए इस कोड का इस्तेमाल किया जा सकता है।
5- *#*#0*#*#*
एलसीडी डिसप्ले टेस्ट के लिए इस कोड को यूज किया जा सकता है।
यह भी पढ़े,
महज 799 में 56000 रुपये का फोन देने का दावा निकला गलत
फ्री 4जी डाटा ऑफर के साथ जल्द आएगी रिलायंस की सस्ती 4जी वाइ-फाइ हॉटस्पॉट डिवाइस
महज 49 रुपये में बीएसएनएल कनेक्शन के साथ मिलेगी दिनभर फ्री कॉलिंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।