Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं ये 4 लैपटॉप

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Mon, 21 Aug 2017 04:28 PM (IST)

    यहां हम आपको बाजार में मौजूद गेमिंग लैपटॉप की जानकारी दे रहे हैं ...और पढ़ें

    Hero Image
    आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं ये 4 लैपटॉप

    नई दिल्ली (जेएनएन)। लैपटॉप का इस्तेमाल सभी लोग अलग-अलग जरुरत के मुताबिक करते हैं। कोई लैपटॉप का प्रयोग मूवी देखने के लिए करता है तो कोई गेम खेलने के लिए। मौजूदा समय में बाजार में कई ऐसे लैपटॉप उपलब्ध है जिनका इस्तेमाल सिर्फ गेमिंग के लिए ही किया जाता है। लैपटॉप बनाने वाली कंपनियां खासतौर पर उन यूजर्स को ध्यान में रख कर गेमिंग लैपटॉप का निर्माण करते है जो हेवी गेम खेलने के शौकिन हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं जो गेमिंग के लिए खास जाने जाते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो लैपटॉप में गेमिंग के लिए हार्डवेयर और ग्राफिक्स पर फोकस लैपटॉप्स को ढूंढ रहे हैं उनके लिए यहां कुछ खास लैपटॉप के बारें में बताने जा रहें है।

    Asus ROG Strix

    आसुस का GL553 लैपटॉप 7th जनरेशन के इंटेल कोर i7 प्रोसेसर पर काम करता है। यह लैपटॉप ब्रैंड NVidia GeForce GTX 1050Ti/1050 ग्राफिक्स के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसकी कीमत की अगर बात करें तो यह 94,990 रुपये में उपलब्ध है। यह लैपटॉप पावरफुल गेमिंग परफॉर्मेंस देता है।

    Image result for Asus ROG Strix

    Acer Nitro 5

    एसर नाइट्रो 5 का बेस मॉडल Nvidia GeForce GTX 1050 और 4 जीबी DDR5 रैम के साथ बाजार में मौजूद है। लैपटॉप के इस मॉडल को GTX 1050 Ti ग्राफिक्स कार्ड और 16 जीबी DDR5 रैम के साथ अपग्रेड किया जा सकता है। यह लैपटॉप 75,990 रुपये में बाजार में उपलब्ध है। नाइट्रो 5 में 15.6 इंच का फुल HD IPS डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही यह लैपटॉप डॉल्बी ऑडियो प्रीमियम के साथ आता है।

    Image result for Acer Nitro 5

    HP OMEN - OMEN 17

    यह लैपटॉप यूजर को वर्चुअल रियलिटी का अनुभव देता है। इसमें 8 जीबी NVIDIA 1070 GeForce GTX ग्राफिक कार्ड मौजूद है। यह लैपटॉप 7th जनरेन इंटेल क्वाड-कोर i7-7700HQ प्रोसेसर पर काम करता है। कंपनी ने इसकी कीमत 79,990 रुपये रखी है। यह लैपटॉप 17.3 इंच WLED UWVA IPS स्क्रीन के साथ आता है। साथ ही यह लैपटॉप 1TB हार्ड डिस्क और 256 जीबी SSD के ड्यूल स्टैंडर्ड स्टोरेज के साथ आता है। लैपटॉप में ड्यूल स्पीकर भी दिया गया है।

    Image result for HP OMEN - OMEN 17

    Dell Alienware

    Dell Inspiron लेटेस्ट 6th जनरेशन के इंटेल कोर i5- 6300HQ प्रोसेसर पर काम करता है। इस लैपटॉप को 3.2 गीगाहर्ट्ज टर्बो के साथ लॉन्च किया गया। लैपटॉप में इंटेल HD ग्राफिक्स 530 और 8 जीबी DDR3 रैम मौजूद है। Dell Inspiron 15 7000 7559 विंडोज 10 64 बिट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस डिवाइस की कीमत 86,990 रुपये है।