Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    21 एमपी के मोटोरोला के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा है 6000 रुपये का डिस्काउंट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 11 Aug 2016 05:00 PM (IST)

    ऑफर्स के सीजन में हम आपके लिए एक और जबरदस्त डील लेकर आए हैं। जिसमें आपको फायदा ही फायदा होगा

    ऑफर्स के सीजन में हम आपके लिए एक और जबरदस्त डील लेकर आए हैं। जिसमें आपको फायदा ही फायदा होगा। दरअसल, ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर मोटोरोला Moto X Style पर 6000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये डिस्काउंट एक्सचेंज ऑफर के तहत है। आप अपना पुराना स्मार्टफोन इस फोन के साथ एक्सचेंज कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे उठाएं ऑफर का लाभ?

    1- इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट पर जाना होगा।

    2- इसके बार सर्च बार में Moto X Style टाइप कर सर्च करना है। जो पहला ऑफर आपके सामने आएगा उसपर क्लिक कर दें।

    3- यहां से आप इस फोन को खरीद सकते हैं।

    या आप नीचे दिए गए लिंक पर भी जा सकते हैं
    http://www.flipkart.com/moto-x-style-black-16-gb/p/itmeajtqebm7yc9b?pid=MOBEAJTQ4QEAJZ2H&al=2eS7RFzsc75k7DQdNvdaWcldugMWZuE7Qdj0IGOOVqvxD3AYsO5AtT27WaamY7aN8YK%2BZGKCovY%3D&ref=L%3A-3253382715678375807&srno=p_1&findingMethod=Search&otracker=start&ss=841918843a514b48b17e7ca4243929cd

    Moto X Style के फीचर्स:

    इसमें 5.7 इंच की एचडी डिस्प्ले है। ये फोन 1.8 Ghz हेक्सा-कोर क्वालकम स्नैपड्रैगन 808 SoC प्रोसेसर और 3Gb रैम से लैस है| इसके साथ ही ये फोन एंड्रायड 5.1.1 लॉलीपॉप के साथ कुछ इन-बिल्ट फीचर्स जैसे मोटो वॉयस,मोटो असिस्ट,मोटो डिस्प्ले,मोटो एक्शंस आदि भी उपलब्ध है| इसे तीन वेरिएंट में लांच किया गया था 16/32/64 जीबी। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से 128 Gb तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए 21 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा इसे और भी खास बनाता है| इस स्मार्टफोन के कैमरे से 4K रिजॉल्यूशन वाले वीडियो भी रिकॉर्ड किए जा सकते है| फोन में 3000 mAh की बैटरी दी गयी है|

    यह भी पढ़े,

    बम्पर सेल! मात्र 8 मिनट के अंदर 90,000 रेडमी 3S प्राइम स्मार्टफोन बिके

    एयरटेल ने स्वीकारी रिलयांस जियो की चुनौती, यूजर्स को मिलेगा 15 जीबी डाटा बिल्कुल फ्री

    सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 आज भारत में होगा लांच, आइरिस स्कैनर और डुअल पिक्सल रियर कैमरा से है लैस