Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल भारत में लॉन्च करेगा टॉयलेट लोकेटर, बताएगा आस-पास मौजूद टॉयलेट की लोकेशन

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 18 Nov 2016 03:17 PM (IST)

    अगर आप महिला है तो खासतौर पर आप कभी-न-कभी ऐसी स्थिति में जरूर फंसी होंगी जब आपको वाशरूम जाने की जरुरत हो और आपको मिला न हो

    नई दिल्ली| अगर आप महिला है तो खासतौर पर आप कभी-न-कभी ऐसी स्थिति में जरूर फंसी होंगी जब आपको वाशरूम जाने की जरुरत हो और आपको मिला न हो| खैर, आप चाहे महिला हो या पुरुष क्या कभी ऐसा हुआ हैं जब आप अपने आसपास एक साफ शौचालय ना ढ़ूंढ पाएं हों? तो अब, जल्द ही गूगल भारत में आपकी यह मुश्किल खत्म करने में मदद कर सकता है। खबर है कि सर्च की दुनिया का राजा गूगल जल्द ही शहरी विकास मंत्रालय के साथ मिलकर 'टॉयलेट लोकेटर' नाम से एक नया फीचर लॉन्च करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब आएगा यह फीचर?

    एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ''16 नवंबर से 30 नवंबर'' के बीच एनसीआर क्षेत्र में इस नए फीचर को लॉन्च करेगा। इस फीचर को गूगल मैप्स में इंटिग्रेट किया जाएगा और इससे किसी दूसरी जगह को मैप्स में सर्च करने की तरह ही टॉयलेट भी सर्च किया जा सकेगा। खबरों के मुताबिक, इस फीचर को केंद्र सरकार के स्वच्छता पखवाड़ा या स्वच्छता अभियान के तहत पेश किया जा रहा है।

    शहरी विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने दावा किया कि मंत्रालय ''पहले ही इस सुविधा को एनसीआर क्षेत्र में जारी करने की कोशिश में है।'' और इस फीचर के तहत मेट्रो स्टेशन, मॉल, पेट्रोल पंप और अस्पताल में स्थित सार्वजनिक शौचालय भी शामिल होंगे।

    कैसे करेगा काम?

    यूँ तो फिलहाल आधिकारिक तौर पर कुछ साफ नहीं किया गया हैं पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, ''इसके लिए सबसे पहले गूगल मैप्स को खोलना होगा और फिर अपने पास स्थित शौचालय के लिए सर्च करना होगा। इसके लिए अलग-अलग कीवर्ड जैसे टॉयलेट, लवेटरी, स्वच्छ, स्वच्छती, सुलभ या शौचालय टाइप कर सकते हैं और इसके बाद गूगल आपके सबसे पास स्थित शौचालय की जानकारी देगा।'' इस रिपोर्ट के अनुसार, टॉयलेट लोकेटर काफी हद तक क्राउडसोर्सिंग पर निर्भर करेगा और यह लोगों से फीडबैक भी लेगा। इसका मतलब है कि लोग गूगल मैप्स द्वारा बताए गए टॉयलेट की साफ-फाई को रेट करने के अलावा रिव्यू भी लिख सकेंगे।

    गौर करने वाली बात है कि ऐप के जरिए लोगों की मदद करने का यह पहला प्रयास नहीं है। इससे पहले इस साल दिल्ली में फाइंड एक्स टॉयलेट ऐप लॉन्च किया गया था जिससे कोई भी अपने पास स्थित मौजूदा लोकेशन के हिसाब से टॉयलेट सर्च कर सकता है। अब देखना हैं की गूगल स्थिति में क्या नया और खास बदलाव लेकर आ पाएगा|