Google का यह नया एंड्रायड टैबलेट कंप्यूटर की तरह करेगा काम
Google सितंबर महीने में अपना नया एंड्रायड टैबलेट पिक्सल सी लेकर आया था, अब यह बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी कीमत 499 डॉलर लगभग 33000 रूपए है और यह कंप्यूटर की तरह काम कर सकता है।

Google सितंबर महीने में अपना नया एंड्रायड टैबलेट पिक्सल सी लेकर आया था, अब यह बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी कीमत 499 डॉलर लगभग 33000 रूपए है
इस समय मार्केट में इससे बेहतर एंड्रायड टैबलेट शायद ही कोई हो। इस टैबलेट में एंड्रायड का नया वर्जन मार्शमैलो दिया गया है और यह बारीक एल्यूमिनियम यूनिबॉडी से बनया गया है। विशेष बात यह है कि इसे अगर कीबोर्ड से अटैच किया जाए तो यह कंप्यूटर की तरह काम करेगा।
इस एंड्रायड टैबलेट में 8 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है।यह दो वैरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। एक में 32 जीबी इनबिल्ट मेमोरी और दूसरे में 64 जीबी इंटरनल मेमोरी होगी।इस टैबलेट में नया यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है
कनेक्टिविटी के लिए इस टैबलेट में वाइ-फाइ, ब्लूटूथ 4.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट उपलब्ध है।
इस टैबलेट के साथ मिल रहे कीबोर्ड में वायरलेसली चार्ज किया जा सकता है, इस कीबोर्ड की कीमत लगभग 9900 रुपये है और साथ ही इसे मैग्नेट के द्वारा टैबलेट में कनेक्ट भी किया जा सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।