Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब पुरानी यादों को ताजा करेगा ‘गूगल फोटोज’

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Sat, 22 Aug 2015 01:18 PM (IST)

    फोटो स्‍टोरेज ऑप्‍शन में गूगल फोटोज सबसे बढ़िया ऑपशन है। यह फ्री है, यहां आप कितने भी gigabytes या terabytes की यादें संजो सकते हैं।

    नई दिल्ली। फोटो स्टोरेज ऑप्शन में गूगल फोटोज सबसे बढ़िया ऑपशन है। यह फ्री है, यहां आप कितने भी gigabytes या terabytes की यादें संजो सकते हैं। अब गूगल फोटोज के लिए नया फीचर आ रहा है जो आपके स्टोरेज में से सभी फोटोज व वीडियोज से पुरानी यादों को निकालेगा। जितनी बार आप इस एप को खोलेंगे यह पुरानी तारीख और समय के साथ तस्वीरों व वीडियोज को डिस्प्ले करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल फोटोज एप अब ‘rediscover this day’ के अंतर्गत ‘assistant view’ दिखाएगा जो कि फोटो कोलाजेस या वीडयोज व फोटोज दिखाएगा। यूजर्स को कार्ड्स यह भी बताएगा कि वे कहां थे और उस दिन किसके साथ थे। यह इमेल या सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया जाएगा हालांकि फोटोज को तब तक प्राइवेट रखा जाएगा जब तक कि यूजर्स इसे शेयर नहीं करना चाहेंगे।

    गूगल फोटोज टीम ने कहा, ‘तस्वीरें पुरानी यादों को ताजा करती है, एक या दो नहीं बल्कि दस साल पहले के इवेंट्स को भी वापस लाती है।’

    ‘गूगल फोटोज नया फीचर ला रहा है जहां आप अतीत से अपनी यादों को निजी रूप से देख सकते हैं।’ यह फीचर

    Web और iOS पर आया है और एंड्रायड पर रिलीज हो रहा है।