गूगल ने LG में OLED स्क्रीन बनाने के लिए किया 880 मिलियन डॉलर का निवेश: रिपोर्ट
गूगल डिस्प्ले बनाने वाली कंपनी LG को अपने अगले पिक्सेल स्मार्टफोन के लिए OLED डिस्प्ले बनाने में मदद करेगी ...और पढ़ें

नई दिल्ली (रायटर्स)। गूगल ने, साउथ कोरियन कंपनी LG को OLED डिस्प्ले बनाने के लिए 880.29 मिलियन डॉलर का निवेश करने का फैसला किया है। सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, LG को उसके OLED डिस्प्ले की संख्या बढ़ाने में मदद करेगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल डिस्प्ले बनाने वाली कंपनी LG को अपने अगले पिक्सेल स्मार्टफोन के लिए OLED डिस्प्ले बनाने में मदद करेगी। इससे पहले आई खबरों के अनुसार, सैमसंग कंपनी अपने अगले फ्लैगशिप गैलेक्सी स्मार्टफोन्स में मुड़ने वाले डिस्प्ले का प्रयोग कर सकती है, जबकि एप्पल भी अपने कुछ आइफोंस में LG के डिस्प्ले का इस्तेमाल करने का विचार कर रही है।

जब इस जानकारी को लेकर कंपनी से संपर्क करने की कोशिश की गई तो कंपनी ने किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है जबकि गूगल की ओर से भी अभी तक कोई पुष्टि नही की गई है।
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल अपने नए आईफोन 8 में OLED स्क्रीन का इस्तेमाल करने वाली है। हालांकि, एप्पल ने इस बारे में अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है। लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी ने सैमसंग को अपने नए iPhone के लिए 70 लाख OLED स्क्रीन्स का आर्डर दिया है। खबरों के मुताबिक, एप्पल अपने नए आईफोन 8 के लिए OLED स्क्रीन को स्विच करना चाहता है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि आईफोन 8 इसके पिछले मॉडल्स से काफी अलग हो सकता है। आईफोन 8 सैमसंग गैलेक्सी एज की तरह कर्व्ड डिस्पले के साथ आ सकता है।
वहीं, खबर यह भी आ रही हैं कि आईफोन 8 के 3 में से 1 मॉडल को OLED डिस्प्ले के साथ आने की संभावना है। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि आईफोन 8 में iris स्कैनर और वायरलैस चार्जिंग भी दी जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।