Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल ने LG में OLED स्क्रीन बनाने के लिए किया 880 मिलियन डॉलर का निवेश: रिपोर्ट

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Mon, 10 Apr 2017 05:54 PM (IST)

    गूगल डिस्प्ले बनाने वाली कंपनी LG को अपने अगले पिक्सेल स्मार्टफोन के लिए OLED डिस्प्ले बनाने में मदद करेगी

    गूगल ने LG में OLED स्क्रीन बनाने के लिए किया 880 मिलियन डॉलर का निवेश: रिपोर्ट

    नई दिल्ली (रायटर्स)। गूगल ने, साउथ कोरियन कंपनी LG को OLED डिस्प्ले बनाने के लिए 880.29 मिलियन डॉलर का निवेश करने का फैसला किया है। सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, LG को उसके OLED डिस्प्ले की संख्या बढ़ाने में मदद करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल डिस्प्ले बनाने वाली कंपनी LG को अपने अगले पिक्सेल स्मार्टफोन के लिए OLED डिस्प्ले बनाने में मदद करेगी। इससे पहले आई खबरों के अनुसार, सैमसंग कंपनी अपने अगले फ्लैगशिप गैलेक्सी स्मार्टफोन्स में मुड़ने वाले डिस्प्ले का प्रयोग कर सकती है, जबकि एप्पल भी अपने कुछ आइफोंस में LG के डिस्प्ले का इस्तेमाल करने का विचार कर रही है।

    Apple ने दिया Samsung को 70 लाख OLED स्क्रीन का ऑर्डर

    जब इस जानकारी को लेकर कंपनी से संपर्क करने की कोशिश की गई तो कंपनी ने किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है जबकि गूगल की ओर से भी अभी तक कोई पुष्टि नही की गई है।

    हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल अपने नए आईफोन 8 में OLED स्क्रीन का इस्तेमाल करने वाली है। हालांकि, एप्पल ने इस बारे में अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है। लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी ने सैमसंग को अपने नए iPhone के लिए 70 लाख OLED स्क्रीन्स का आर्डर दिया है। खबरों के मुताबिक, एप्पल अपने नए आईफोन 8 के लिए OLED स्क्रीन को स्विच करना चाहता है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि आईफोन 8 इसके पिछले मॉडल्स से काफी अलग हो सकता है। आईफोन 8 सैमसंग गैलेक्सी एज की तरह कर्व्ड डिस्पले के साथ आ सकता है।

    वहीं, खबर यह भी आ रही हैं कि आईफोन 8 के 3 में से 1 मॉडल को OLED डिस्प्ले के साथ आने की संभावना है। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि आईफोन 8 में iris स्कैनर और वायरलैस चार्जिंग भी दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें,

    बीएसएनएल का जियो को करारा जवाब, दे रहा 9 रुपये से भी कम में 10 जीबी डाटा प्रतिदिन

    अमेजन इन 5 स्मार्टफोन्स पर दे रहा धमाकेदार ऑफर, एक्सचेंज के बाद मात्र 2449 रुपये में मिलेगा फोन

    आइडिया दे रहा जियो को कड़ी टक्कर, महज 1 रुपये में मिल रहा अनलिमिटेड डाटा

    comedy show banner
    comedy show banner