Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन शॉपिंग को आसान बना रहा गूगल, जारी की पेमेंट API सर्विस

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 25 Oct 2017 04:20 PM (IST)

    गूगल ने अपनी पेमेंट API सर्विस बड़े स्तर पर जारी कर दी है जिसके चलते ऑनलाइन शॉपिंग को आसान बनाया जा सकता है

    ऑनलाइन शॉपिंग को आसान बना रहा गूगल, जारी की पेमेंट API सर्विस

    नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन से ऑनलाइन शॉपिंग करना कभी-कभी काफी मुश्किल भरा हो जाता है। खासतौर से उस समय जब आप चेकआउट कर रहे हो। ऐसा इसलिए होता है कि चेकआउट करते समय आपको अपनी जानकारी जैसे नाम, एड्रेस, कार्ड डिटेल्स, शिपिंग एड्रेस आदि भरना होता है। इन्हें भरते-भरते कभी-कभी एप्स या वेबसाइट हैंग हो जाती हैं क्योंकि सभी एप्स या वेबसाइट्स इसके लिए ऑप्टिमाइज नहीं होती हैं। ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग को और आसान बनाने की कोशिश कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल पेमेंट API सर्विस:

    इस परेशानी से निजात पाने के लिए गूगल ने अपने पेमेंट API सर्विस कुछ समय पहले पेश की थी जिसे अब बड़े स्तर पर जारी कर दिया गया है। यूजर के गूगल अकाउंट में स्टोर क्रेडिट कार्ड की जानकारी ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान इस्तेमाल की जा सकती है। यह काम महज कुछ क्लिक्स में ही संभव है। यूजर द्वारा Pay with Google विकल्प का चुनाव करने पर गूगल मर्चेंट्स को पेमेंट की जानकारी भेज देता है। इससे आसानी से ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है।

    फिलहाल इस सर्विस के साथ कुछ ही एप्स और वेबसाइट्स कम्पेटिबल हैं। इनमें अमेरिका की कायक, यूके की डाइस और ब्राजील की आईफूड शामिल है। जल्द ही इस सर्विस के साथ अन्य एप्स और वेबसाइट्स को भी जोड़ा जाएगा। गूगल डेवलपर्स को पेमेंट API में एक कोड लागू करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है जिससे यूजर्स को ट्रांजैक्शन शुल्क नहीं देना होगा। गूगल के पास मौजूद पेमेंट प्रोवाइडर्स की लिस्ट है। हालांकि, इसमें कई प्रोवाइडर्स अभी coming soon लिस्ट में हैं।

    यह भी पढ़ें:

    मोबाइल में बिना नेटवर्क भी कर पाएंगे वॉयस कॉलिंग, ट्राई ने दी मंजूरी

    रिटेलर्स भी ऑनलाइन खरीद कर बेच रहे हैं सामान, ग्राहकों को नुकसान

    कैमरा खरीदने से पहले ध्यान रखिए ये 5 बातें, मिलेगी बढ़िया डील
     

     

    comedy show banner
    comedy show banner