Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेजन के बाद अब फ्लिपकार्ट भी बनाएगी अपने प्रोडक्टस, 15 नवंबर से होगी शुरुआत

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 13 Nov 2017 01:00 PM (IST)

    ई-कॉमर्स कंपनियां अब अपने खुद के प्रोडक्टस बनाने पर काम कर रही हैं। अमेजन के बाद अब फ्लिपकार्ट भी अपने खुद के प्रोडक्टस लॉन्च करने की तैयारी में है

    अमेजन के बाद अब फ्लिपकार्ट भी बनाएगी अपने प्रोडक्टस, 15 नवंबर से होगी शुरुआत

    नई दिल्ली (जेएनएन)। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। फोन के अलावा कंपनी कई इलेक्ट्रॉनिक समेत अन्य प्रोडक्टस को खुद बनाने की तैयारी में है। कंपनी इन सभी को अपने खुदे के ब्रैंड बिलियन के तहत पेश करेगी। वहीं, फ्लिपकार्ट अकेली ऐसी ई-कॉमर्स कंपनी नहीं है जो अपने खुद के प्रोडक्टस लॉन्च कर रही है। इससे पहले अमेजन इंडिया ने भी अमेजन इको, फायर स्टीक और किंडल जैसे प्रोडक्टस को मार्किट में उतारा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन:

    फ्लिपकार्ट बिलियन ब्रैंड का Capture+ स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इस फोन को भारत में 15 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में ड्यूल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा दिया गया है। पेज के मुताबिक इस फोन की सेल 15 नवंबर से शुरू होगी। खबरों की मानें तो इसके कैमरा में बोकेह इफेक्ट और सुपर नाइट मोड दिया गया होगा। साथ ही यह फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। यह फोन अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में फुल एचडी डिस्प्ले समेत एंड्रॉयड नॉगट (स्टॉक) दिया जा सकता है।

    मिक्सर, ग्राइंडर और कुकवेयर:

    फ्लिपकार्ट से फिलहाल प्रेसटीज और हॉकिंस जैसे ब्रैंड्स के जूसर, मिक्सर और कुकवेयर प्रोडक्टस खरीदें जा सकते हैं। लेकिन अब कंपनी अपने बिलियन ब्रैंड के तहत इन प्रोडक्टस को लॉन्च करने के बारे में सोच रही है। कंपनी खुद ही इन प्रोडक्टस की मैन्यूफैक्चरिंग भी करेगी।

    टी-शर्ट:

    फ्लिपकार्ट से लगभग हर ब्रैंड के कपड़े खरीदे जा सकते हैं। ऐसे में कंपनी जल्द ही अपनी ब्रैंड की टी-शर्ट भी लॉन्च कर सकती है। कंपनी को उम्मीद है कि इससे कंपनी के रेवन्यू पर सकारात्मक असर पड़ेगा।

    बैकपैक:

    कंपनी खुद का बैकपैक भी लॉन्च करेगी। ऐसे में ग्राहकों को यह सोचना नहीं पड़ेगा कि प्रोडक्ट ओरिजनल है या डुप्लीकेट। कई बार अलग-अलग ब्रैंड्स के डुप्लीकेट प्रोडक्ट भी साइट्स पर बेचे जाते हैं। ऐसे में कंपनी इस परेशानी से लोगों को छुटकारा दिलाना चाहती है।

    प्रेस:

    स्मार्टफोन, मिक्सर, बैकपैक के अलावा कंपनी प्रेस भी खुद बनाएगी। इसे भी बिलियन ब्रैंड के अंतर्गत लॉन्च किया जाएगा।

    जानें अमेजन प्रोडक्टस के बारे में:

    Amazon Kindle Oasis:

    इसके 8 जीबी वैरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। वहीं, 32 जीबी वैरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। इसकी बैटरी फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ दी गई है। इसमें 7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इससे एक पेज पर पहले से 30 फीसद ज्यादा शब्द फिट हो सकते हैं। ज्यादा रोशनी में भी इसका डिस्प्ले बिल्कुल साफ दिखाई देगा। इसे दमदार कवर ग्लास और नए एलूमिनियम बैक के साथ बनाया गया है। यूजर्स इसके साथ कवर भी खरीद सकते हैं जो बुक की तरह ओपन होता है।

    Amazon Fire TV Stick:

    अमेजन इंडिया ने Fire TV Stick लॉन्च की थी। इसकी कीमत 3,999 रुपये है। इसके जरिए यूजर्स आसानी से टीवी पर ही प्राइम वीडियो देख सकते हैं। कंपनी ने इसे क्रोमकास्ट को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है। अगर आप अमेजन प्राइम मेंबर हैं, तो यह डिवाइस confirgured होकर आपके पते पर पहुंच जाएगी। गूगल क्रोमकास्ट की तरह Fire TV Stick को टीवी के एचडी पोर्ट में लगाया जा सकता है। इसमें वॉयस नेविगेशन के लिए भी फीचर दिया गया है। इससे यूजर महज अपनी आवाज से ही नेविगेट कर सकते हैं। Fire TV Stick, Fire TV का कॉम्पैक्ट वर्जन है। इसमें 3000 एप्स, गेम्स और सर्विस इंस्टॉल की जा सकती हैं। इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, इसमें क्वाड-कोर चिप, 1 जीबी रैम के साथ वाई-फाई सपोर्ट दिया गया है।

    यह भी पढ़ें:

    Internet Of Things का तेजी से बढ़ता ट्रेंड, जानिए कैसे बदल रही है हमारी जिंदगी

    16 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ भारत में लॉन्च होगा Moto X4, जानें क्या होगा खास

    ई-कॉमर्स कंपनियां दे रही स्मार्टफोन, टीवी और लैपटॉप पर 19000 रुपये तक का ऑफर