फ्लिपकार्ट समर शॉपिंग डे : एप्पल, मोटो समेत कई ब्रांडेड स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 15000 रुपये तक का डिस्काउंट
यह सेल 2 मई से शुरू होकर 4 मई तक चलेगा
नई दिल्ली (जेएनएन)। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के लिए ‘समर शॉपिंग डे’ सेल लेकर आया है। इस सेल में कई ब्रैंड जैसे सैमसंग, मोटो, एप्पल, लेनोवो, पैनासोनिक और ओप्पो के स्मार्टफोन्स में शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह सेल 2 मई से शुरू होकर 4 मई तक चलेगा। ग्राहक इन स्मार्टफोन्स में भारी डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज ऑफर भी पा सकते है। इसके अलावा कैमरा, एप्पल वाच, सैमसंग गियर और लैपटॉप पर भी भारी डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं किन स्मार्टफोन्स पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
Sony Xperia X:
सोनी के इस स्मार्टफोन के 3 GB रैम वेरिएंट पर 15,000 रुपये का डिस्काउंट दिया गया है। जिसके बाद यह स्मार्टफोन 23,990 रुपये की कीमत के साथ मौजूद है। एक्सचेंज ऑफर में 21,000 रुपये की छूट दी जा रही है।
Lenovo P2:
यह स्मार्टफोन 3GB रैम वेरिएंट में 3,000 रुपये डिस्काउंट के साथ 13,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में एक्सचेंज ऑफर के साथ 13,000 रुपये की छूट भी मिल रही है। जबकि इसके 4 GB रैम वेरिएंट स्मार्टफोन में 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है और एक्सचेंज ऑफर के साथ 15,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है।
Moto Z with Style Mod:
मोटो के 4 GB रैम वाले स्मार्टफोन में 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद ये फोन 39,999 रुपये में उपलब्ध है। एक्सचेंज ऑफर के साथ 25,000 रुपये की छूट दी जा रही है।
Apple iPhone 5s:
एप्पल का यह आईफोन 2,511 रुपये डिस्काउंट के साथ 17,499 रुपये में उपलब्ध है। इसके साथ ही एक्सचेंज ऑफर में इस फोन में 16,500 रुपये की छूट दी जा रही है।
SAMSUNG Galaxy On Nxt:
सैमसंग के गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट स्मार्टफोन के 32 GB वेरिएंट पर 3,590 रुपये डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसके बाद यह स्मार्टफोन 14,900 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में एक्सचेंज ऑफर के साथ 14,000 रुपये की छूट भी मिल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।