मोटो जी5 प्लस महज 999 रुपये में खरीदने का मौका, फ्लिपकार्ट दे रहा है 16000 रुपये तक का ऑफर
ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर यह फोन बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट इस फोन पर 16,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है
नई दिल्ली। मोटोरोला ने मार्च में अपना जी 5 प्लस स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था। इस फोन को 16,999 रुपये में पेश किया गया था। यह फोन दमदार रैम और कैमरा से लैस है। अगर आप इस फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो ये सबसे अच्छा मौका है। दरअसल, ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर यह फोन बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट इस फोन पर 16,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है, जिसके बाद यह फोन महज 999 रुपये (अगर ग्राहक पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में कामयाब हो जाते हैं तो) में खरीदा जा सकेगा। वहीं, एक्सिस बैंक से पेमेंट करने पर 5 फीसद का ऑफ भी दिया जाएगा। यहीं नहीं, इस पर ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध है। ग्राहक 825 रुपये प्रति महीने की 24 ईएमआई देकर मोटो जी 5 प्लस को खरीद सकते हैं।
मोटो जी5 प्लस के फीचर्स:
इसमें 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा। इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का द मोस्ट एडवांस्ड रियर कैमरा दिया गया है, जो डुअल ऑटोफोकस, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग, अपर्चर एफ/1.7 और डुअल-एलईडी फ्लैश से लैस है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। वहीं, इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इसमें 3000 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, जिसके 15 मिनट की चार्जिंग में 6 घंटे तक के इस्तेमाल की बैटरी मिलने का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, ब्लूटूथ वी4.2, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही फोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर को इंटिग्रेट किया गया है।
मोटो जी5 प्लस में गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन की एक और अहम खासियत है वन बटन नैव। इन नेविगेशन तरीके को कैपेसिटिव होम बटन द्वारा इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे यूजर फोन के इंटरफेस पर स्वाइप कर ब्राउज कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।