Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लिपकार्ट, सैमसंग के इस स्मार्टफोन पर दे रहा है 1500 रुपये का डिस्काउंट

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Fri, 09 Dec 2016 10:16 AM (IST)

    ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट सैमसंग गैलेक्सी ऑन Nxt स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट दे रही है

    नई दिल्ली। सैमसंग स्मार्टफोन्स ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में ब्लास्ट होने की घटनाओं के बाद सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन्स भले ही असफल हो रहे हों, लेकिन सैमसंग के मिडरेंज स्मार्टफोन्स को लोग अब भी खरीद रहे हैं। अगर आप भी सैमसंग स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक अच्छी खबर लाएं हैं। दरअसल, ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट सैमसंग गैलेक्सी ऑन Nxt स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है ऑफर?

    फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन की कीमत 18,490 रुपये है। इस फोन को ऑफर के तहत 16,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट इस फोन पर 8 फीसदी का डिस्काउंट दे रही है। यही नहीं, अगर ग्राहक एक्सिस बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिये भुगतान करता है तो उन्हें 10 फीसदी इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

    सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट के फीचर्स:

    मेटल बॉडी से बने इस फोन में 5.5 इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले दी गई है। ये फोन 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डुअल-नैनो-सिम सपोर्ट इस फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन की बैटरी 21 घंटे तक का 3जी टॉकटाइम देती है।

    फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके रियर कैमरा में फ्लैश दिया गया है। दोनों ही कैमरे में एफ/1.9 अपर्चर फीचर दिया गया है। बेहतरीन कनेक्टिविटी के लिए इसमें जीपीएस, ब्लूटूथ 4.1, वाइ-फाइ 802.11एन और वाइ-फाइ डायरेक्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner