Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल शुरु, स्मार्टफोन्स पर 20000 रुपये तक की मिल रहा डिस्काउंट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 25 Oct 2016 11:30 AM (IST)

    ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आज से बिग दिवाली सेल शुरु हो गई है। ये सेल 28 अक्टूबर तक चलेगी

    नई दिल्ली। ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आज से बिग दिवाली सेल शुरु हो गई है। ये सेल 28 अक्टूबर तक चलेगी। इस सेल के दौरान कई गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर भारी छूट दी जाएगी। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट ने सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट स्मार्टफोन भी बिक्री भी शुरु कर दी है। यही नहीं, फ्लिपकार्ट शाओमी रेडमी 3एस और शाओमी रेडमी 3एस प्राइम के लिए भी हर रोज दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल आयोजित करेगी। ध्यान रहे कि ये दोनों फोन स्टॉक खत्म होने तक ही उपलब्ध होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किन-किन प्रोडेक्ट पर मिलेगी सेल?

    1- लेनोवो वाइब के5 प्लस

    इस फोन की वास्तविक कीमत 8,499 रुपये है जिसे 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही लेनोवो वाइब के5 प्लस पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 7,000 रुपये तक की छूट का लाभ भी उठाया जा सकता है।

    2- एप्पल आईफोन 6 (16 जीबी)

    इस फोन की वास्तविक कीमत 36,990 रुपये है। इस फोन को 29,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर फ्लिपकार्ट 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रही है।

    3- वीयू अल्ट्रा एचडी स्मार्ट टीवी (40 इंच)

    इस टीवी पर करीब 9,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये टीवी 30,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 40,000 रुपये है। एक्सचेंज ऑफर के चलते इस टीवी पर 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।

    4- आईप्रो पावर बैंक (13000 एमएएच)

    ये पावर बैंक महज 699 रुपये में खरीदा जा सकता है इसकी वास्तविक कीमत 3,199 रुपये है।

    ऐसे ही कई और ऑफर्स पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा अगर यूजर्स सिटीबैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 15 प्रतिशत कैशबैक दिया जाएगा। इसका लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को कम से कम 3,000 रुपये का ट्रांजेक्शन करना होगा। एक कार्ड के लिए अधिकतम 3,000 रुपये का कैशबैक ही मिलेगा।

    यह भी पढ़े,

    अब एसएमएस के जरिए मिलेगी टीडीएस कटौती की जानकारी

    केवल सैमसंग ही नहीं आपके फोन की बैटरी भी है इतनी खतरनाक!

    वनप्लस की दिवाली सेल शुरु, वनप्लस 3 मिलेगा 1 रुपये में