Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive- रिलयांस जिओ 4जी VoLTE फीचर फोन 1299 रुपये में, देखें फर्स्ट लुक

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 18 Jan 2017 12:22 PM (IST)

    रिलायंस जिओ के पहले 4जी फीचर फोन की पहली तस्वीर सामने आ गई है। तस्वीर के मुताबिक, फोन के डिस्पले के नीचे MyJio, Jio Live TV, Jio video और Jio Music की शॉटकर्ट कीज दी हुईं हैं

    Exclusive- रिलयांस जिओ 4जी VoLTE फीचर फोन 1299 रुपये में, देखें फर्स्ट लुक

    नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जिओ ने अपना पहला 4जी फीचर फोन लॉन्च करने वाला है। इसकी कीमत 1299 रुपये होगी। इस फोन की पहली फोटो सामने आ गई है। इसमें MyJio, Jio Live TV, Jio video और Jio Music की शॉटकर्ट कीज दी हुईं हैं। फोन में टी9 कीपैड दिया गया है। इसके साथ ही इसमें टॉर्चलाइट भी दी हुई है। इस फोन को निर्माण किस कंपनी ने किया है, इसकी पता फिलहाल नहीं चल पाया है। साथ ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी नहीं मिल पाई है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिओ जल्द ही 999 रुपये से शुरु होने वाले 4जी VoLTE फीचर फोन्स को लॉन्च करने वाला है। ये फोन एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    999 से 1500 रुपये होगी कीमत:

    कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी 999 और 1500 रुपये के बीच का फीचर फोन लॉन्च कर सकते हैं। मार्किट के जानकारों का मानना है कि इस फोन की वजह से स्मार्टफोन मार्किट को बड़ा झटका लग सकता है। ऐसे में जाहिर है कि टेलिकॉम सेक्टर के साथ स्मार्टफोन मार्किट में भी जिओ तहलका मचा सकता है।

    क्या होंगे खास फीचर?

    इसमें रियर और फ्रंट-फेसिंग कैमरे के साथ जिओ चैट, लाइव टीवी और विडियो ऑन डिमांड जैसे एप्स प्री-इंस्टॉल्ड हो सकते हैं। साथ ही जिओ मनी वॉलेट भी इन फीचर फोन्स में इंस्टॉल्ड हो सकते हैं। इसके अलावा इनमें दो सिम सपोर्ट और बड़ी बैटरी जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

    जिओ ने 149 रुपये प्रति महीने का एक प्लान भी जारी किया था, जिसमें अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा दी गई है। ये प्लान उन यूजर्स के लिए काफी अच्छा है, जो कॉल्स ज्यादा करते हैं।