सावधान! 2000 रुपये के नोट को GPS से ट्रैक करने का व्हाट्सएप वीडियो है FAKE
सरकार ने जिस दिन से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने और 2000 रुपये के नए नोट लाने का फैसला किया है, तब से नए नोट ही सभी की चर्चा का विषय बने हुए हैं
नई दिल्ली (साक्षी पण्ड्या)| सरकार ने जिस दिन से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने और 2000 रुपये के नए नोट लाने का फैसला किया है, तब से नए नोट ही सभी की चर्चा का विषय बने हुए हैं| किसी भी नई चीज के साथ-साथ कई अफवाहें भी जन्म लेती हैं| ऐसा ही कुछ नोटबंदी से जुडी खबरों के साथ भी हुआ| आजकल इस खबर ने बड़ी हवा पकड़ ली है की 2000 रुपये के नोट में GPS चिप है| हालांकि इस तरह की खबरों का कोई आधार नहीं है| इसी से सम्बंधित हाल ही में एक व्हाट्सएप वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है|
क्या है वीडियो में?
नए नोट में GPS की अफवाह को और बढ़ाती व्हाट्सएप पर एक वीडियो है, जिसे खूब फैलाया जा रहा है| इस वीडियो में बताया जा रहा है की आप किस तरह 2000 के नोट को गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर ट्रैक कर सकते हैं| इस वीडियो के अनुसार नए नोट में GPS ट्रैकर है और इसी की मदद से आप गूगल मैप्स का प्रयोग कर नोट को ट्रैक कर सकते हैं|
क्या है वीडियो का सच?
हम आपको बता दें की यह वीडियो पूर्ण रूप से फेक/ नकली है| अगर आपके पास व्हाट्सएप या किसी भी अन्य स्त्रोत से यह वीडियो आता है, तो इस का विश्वास न करें| वीडियो बनाने वाला व्यक्ति उसमें यह बता रहा है की किस प्रकार गूगल मैप्स में 2000 रुपये के नोट का सीरियल नंबर डाल कर उसने अपने फोन पर गूगल मैप्स में 200 मीटर की दूरी पर 2000 का नोट लोकेट किया| साथ ही वीडियो में उसने यह भी बताया की लोकेशन बताने की प्रक्रिया पूरी तरह से अपडेटेड नहीं है और नोट की लोकेशन वहां बताई जा रही है, जिस बैंक के एटीएम से उसने नोट निकाला था| वीडियो बनाने वाला यह भी बता रहा है की लोकेशन अभी अपडेटेड नहीं है, पर जल्द ही अपडेट कर दी जाएगी और अपडेट होने पर वह दोबारा दूसरा वीडियो लेकर आएगा|
वीडियो में उसे करेंसी का सीरियल नंबर डाल कर सर्च करते हुए और गूगल मैप्स में एटीएम की लोकेशन दिखाते हुए दिखाया गया है| ऐसा हो सकता है की उसने पहले से ही अपने गूगल मैप्स पर एटीएम की लोकेशन सेव कर रखी हो या नोट का सीरियल नंबर पहले से ही अपने फोन में डाल दिया हो, जिससे जब भी वो सीरियल नंबर सर्च करे तो वही लोकेशन आए|इससे पहले ये रिपोर्ट्स या अफवाहे भी आई थी की नए नोट में नैनो जीपीएस चिप होगी जिससे सरकार को काला-धन ढूंढने में आसानी होगी|
इस बात का रखें ध्यान:
ध्यान रहे की 2000 रुपये के नोट में कोई GPS ट्रैकर नहीं है| RBI ने किसी भी नोट में ऐसी किसी चिप का उल्लेख नहीं किया है| RBI ने यह भी नहीं बताया की नए नोट सुरक्षित है, जिससे इसे कभी कॉपी न किया जा सके| RBI के प्रवक्ता को मीडिया से यह भी कहते हुए पाया गया है की दुनिया में कहीं भी ‘satellite tracking technology’ जैसी कोई चीज नहीं है| और अगर ऐसी कोई टेक्नोलॉजी होती भी तो वो नए नोट लाने के खर्चे से भी कहीं अधिक महँगी होती|
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।