खतरनाक है यहां स्मार्टफोन रखना, आप भी कर रहे हैं ये गलती तो संभल जाएं!
शायद आपने भी अनुभव किया हो कि कभी आपके फोन की स्क्रीन अचानक से काली हो गई या फिर फोन का डाटा गायब हो गया और फिर आपको लगा हो कि जरूर आपका फोन खराब हो गया है, लेकिन जरूरी नही कारण यही हो।
अगर आप सोचते है कि फोन को कहीं भी रख देने से कोई फर्क नहीं पड़ता तो आप गलत सोचते है। शायद आपने भी अनुभव किया हो कि कभी आपको फोन की स्क्रीन अचानक से काली हो गई या फिर फोन का डाटा गायब हो गया और फिर आपको लगा हो कि जरूर आपका फोन खराब हो गया है, लेकिन जरूरी नही कारण यही हो। असल में इसका एक बड़ा कारण फोन रखने की जगह भी हो सकती है। जी हां, सुनने में भले आपको अटपटा लग रहा होगा लेकिन यह सच है। आप अपने स्मार्टफोन को अगर लापरवाही से कहीं भी रख देते हैं तो संभल जाएं! चलिए आज बताते है कि आपको अपना स्मार्टफोन कहां नहीं रखना चाहिए:
पढ़े: घर के वाई-फाई का आसपास कहीं भी करें इस्तेमाल, ऐसे बढ़ाएं रेंज
1. फोन को बैग में रखना बहुत नॉर्मल सी आदत है लेकिन बैग में फोन रखते समय ध्यान देने की जरूरत है कि स्मार्टफोन किताबों, पानी की बोतल जैसी भारी-भरकम चीजों के नीचे न रखें। दरअसल भारी सामान के नीचे आपके फोन की बैटरी खराब हो सकती है और यहां तक की फट भी सकती है।
2. थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन ये सच है कि बाथरूम या टॉयलेट में फोन ले जाना भी भारी पड़ सकता है। दरअसल इन जगहों पर फोन के गिरने के चांसेज ज्यादा रहते है।
3. आप रास्ते में है और धूप तेज और ऐसे में फोन बज गया तो उठाने के अलावा क्या चारा है ये सोच कर आप उठा ही लेते है,लेकिन ये आदत भी बेहद खतरनाक हो सकती है क्योंकि फोन के लिए जरूरत से ज्यादा ठंडा या गर्म टेंपरेचर ठीक नहीं है।
4. खाना बनाते समय फोन को उठाना बहुत आम सी आदत है लेकिन अगर आप फोन को अपने गैस स्टोव के पास रखकर खाना बना रहे हैं तो इसके फटने के ज्यादा चांसेज है इसलिए गैस स्टोव के पास फोन न रखें।
पढ़े: अब अपनी मर्जी अनुसार बढ़ाएं स्मार्टफोन की रैम
5. सोते समय फोन को बेड या कोने की टेबल पर रखना आपके लिए सामान्य बात होगी लेकिन कभी सोचा है इसका परिणाम? हो सकता है आपका फोन गिर जाएं खासकर जब वह बजेगा और वाइब्रेट मोड पर होगा।
6. जींस की बैक पॉकेट में फोन रखना भी अगर आपकी आदत है तो संभल जाएं क्योंकि आपके बैठने और उठने के दौरान फोन की बैटरी पर असर पड़ता है और उसकी क्षमता प्रभावित हो सकती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।