एक छोटा सा रिस्टबैंड आपके हाथ को बनाएगा स्मार्टफोन!
एक ऐसा रिस्टबैंड आया है जो आपके हाथ को स्मार्टफोन में तब्दील कर देगा। एक छोटा रिस्टबैंड आपके हाथ पर टैबलेट इंटरफेस को प्रोजेक्ट करता है और जब भी आप अप ...और पढ़ें

वाशिंगटन। एक ऐसा रिस्टबैंड आया है जो आपके हाथ को स्मार्टफोन में तब्दील कर देगा। एक छोटा रिस्टबैंड आपके हाथ पर टैबलेट इंटरफेस को प्रोजेक्ट करता है और जब भी आप अपने कलाई को घुमाएंगे आपका हाथ स्मार्टफोन में बदल जाएगा।
सिसरेट ब्रेसलेट नाम का यह डिवाइस कुल 6 महीने में डिजाइन किया गया है। इसमें पिको प्रोजेक्टर और 8 प्रॉक्सिमिटी सेंसर लगाए गए हैं।इसके अलावा इसमें एक्सेलरोमीटर व वाइब्रेशन मॉड्यूल के साथ नोटिफिकेशन के लिए एलइडी है।
कनेक्टीविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी पोर्ट है। उम्मीद है कि इसके 16 जीबी व 32 जीबी मॉडल्स को लाया जाएगा।
इस डिवाइस से यूजर इमेल्स का आदान प्रदान आसानी से कर सकते हैं साथ ही वेब ब्राउजिंग व गेम्स का भी आनंद ले सकते हैं।
इस डिवाइस की कीमत करीब 400 डॉलर हो सकती है व यह अगले वर्ष के अंत या मध्य तक बाजार में उपलब्ध होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।