Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक छोटा सा रिस्टबैंड आपके हाथ को बनाएगा स्मार्टफोन!

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Wed, 10 Dec 2014 10:11 AM (IST)

    एक ऐसा रिस्टबैंड आया है जो आपके हाथ को स्मार्टफोन में तब्दील कर देगा। एक छोटा रिस्टबैंड आपके हाथ पर टैबलेट इंटरफेस को प्रोजेक्ट करता है और जब भी आप अपने कलाई को घुमाएंगे आपका हाथ स्मार्टफोन में बदल जाएगा।

    वाशिंगटन। एक ऐसा रिस्टबैंड आया है जो आपके हाथ को स्मार्टफोन में तब्दील कर देगा। एक छोटा रिस्टबैंड आपके हाथ पर टैबलेट इंटरफेस को प्रोजेक्ट करता है और जब भी आप अपने कलाई को घुमाएंगे आपका हाथ स्मार्टफोन में बदल जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिसरेट ब्रेसलेट नाम का यह डिवाइस कुल 6 महीने में डिजाइन किया गया है। इसमें पिको प्रोजेक्टर और 8 प्रॉक्सिमिटी सेंसर लगाए गए हैं।इसके अलावा इसमें एक्सेलरोमीटर व वाइब्रेशन मॉड्यूल के साथ नोटिफिकेशन के लिए एलइडी है।

    कनेक्टीविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी पोर्ट है। उम्मीद है कि इसके 16 जीबी व 32 जीबी मॉडल्स को लाया जाएगा।

    इस डिवाइस से यूजर इमेल्स का आदान प्रदान आसानी से कर सकते हैं साथ ही वेब ब्राउजिंग व गेम्स का भी आनंद ले सकते हैं।

    इस डिवाइस की कीमत करीब 400 डॉलर हो सकती है व यह अगले वर्ष के अंत या मध्य तक बाजार में उपलब्ध होगा।

    पढ़ें: तबियत की भी सूचना देगा त्रिशूलम