Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में चाइनीज ब्रैंड्स ने पछाड़ा भारतीय कंपनियों को, शाओमी टॉप पर

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Thu, 03 Aug 2017 02:57 PM (IST)

    यह ट्रेंड आगे भी बना रह सकता है क्योंकि यह कंपनियां बेहतर फीचर के साथ कम कीमत में स्मार्टफोन्स उपलब्ध करवा रही हैं

    देश में चाइनीज ब्रैंड्स ने पछाड़ा भारतीय कंपनियों को, शाओमी टॉप पर

    नई दिल्ली। भारतीय सरकार भले ही डिजिटल इंडिया पहल की ओर पहले से भी ज्यादा प्रयास कर रहा हो लेकिन इसके बाद भी यह सच नहीं बदलेगा की भारतीय स्मार्टफोन मार्किट में चाइनीज ब्रैंड्स का दबदबा है। चाइनीज ब्रैंड्स जैसे की शाओमी, वीवो, ओप्पो, लेनोवो ओर जियोनी ने भारतीय मार्किट में अपनी पैंठ बना ली है। यह ट्रेंड आगे भी बना रह सकता है क्योंकि यह कंपनियां बेहतर फीचर के साथ कम कीमत में स्मार्टफोन्स उपलब्ध करवा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माइक्रोमैक्स चौथे स्थान पर:

    भारतीय स्मार्टफोन निर्माता जैसे की माइक्रोमैक्स, लावा, कार्बन और जोलो का मार्किट शेयर कुछ खास नहीं है। काउंटरप्वाइंट की एक रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोमैक्स 2017 की दूसरी तिमाही में 7.1 फीसद के साथ मोबाईल फोन मार्किट शेयर के मामले में भारत में चौथे स्थान पर है। वहीं, फीचर फोन शिपमेंट शेयर में माइक्रोमैक्स तीसरे स्थान पर है और इसके बाद लावा है।

    चाइनीज ब्रैंड्स का 50 फीसद शेयर:

    चाइनीज ब्रैंड्स की भारतीय मार्किट में स्थिति और परफॉरमेंस अभी मजबूत है। कुल स्मार्टफोन शिपमेंट्स में से आधे से ज्यादा की भागीदारी इन्हीं की है। काउंटरप्वाइंट रिसर्च के अनुसार- यह इनकी दूसरी सफल तिमाही है जब इनका मार्किट शेयर 50 फीसद से अधिक है।

    ऑफलाइन भी मजबूती बढ़ा रहे चाइनीज ब्रैंड्स:

    रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार- ऑफलाइन मजबूती के साथ शाओमी, वीवो, ओप्पो, और जिओनी सबसे तेजी से बढ़ रहे स्मार्टफोन ब्रैंड्स हैं। इसमें आगे बताया गया- तिमाही में लोकल ब्रैंड्स ने भी बढ़त की, लेकिन फिर में टॉप 5 स्मार्टफोन प्लेयर्स में तीसरी तिमाही में भी यह जगह नहीं बना पाएं।

    लोकल ब्रैंड्स अभी काफी पीछे:

    लोकल ब्रैंड्स ने तीन तिमाहियों के बाद ठीक परफॉर्म किया। लेकिन अभी भी परफॉरमेंस बेहतर करने के लिए इन कंपनियों या ब्रैंड्स के लिए काफी क्षेत्र बाकी है। काउंटरप्वाइंट के रिसर्च विश्लेषक के अनुसार- चाइनीज प्लेयर्स जैसे की ओप्पो, वीवो और जियोनी ने आईपीएल और चैंपियन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के समय अपने प्रतिस्पर्धियों से अधिक खर्च किया।

    शाओमी बना टॉप स्मार्टफोन मॉडल:

    इस रिसर्च के अनुसार, 2017 की दूसरी तिमाही में 7.2 फीसद के शेयर के साथ शाओमी रेडमी नोट 4 भारत का टॉप स्मार्टफोन मॉडल बताया गया है। इसके बाद रेडमी 4 (4.5 फीसद), सैमसंग गैलेक्सी J2 (4.3 फीसद), ओप्पो A37 (3.5 फीसद) और सैमसंग गैलेक्सी J7 (3.3 फीसद) थे।

    यह भी पढ़ें:

    जल्द ही जियो बढ़ाएगा रेट, बाकी कंपनियां भी करेंगी घाटे की भरपाई: रिपोर्ट

    कॉल, डाटा और ब्रॉडबैंड को लेकर सरकार बनाएगी नए नियम, वर्किंग ग्रुप का होगा गठन

    एप्पल और गूगल ने अपने प्ले स्टोर से हटाई 300 से ज्यादा एप्स, जानें वजह