Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MWC 2017 इवेंट से पहले लॉन्च हुए यह चार सस्ते 4जी स्मार्टफोन, 20MP कैमरा और 4300mAh बैटरी है खासियत

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Sun, 05 Feb 2017 12:00 PM (IST)

    MWC 2017 इवेंट से पहले स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने लेटेस्ट हैंडसेट लॉन्च किए हैं

    MWC 2017 इवेंट से पहले लॉन्च हुए यह चार सस्ते 4जी स्मार्टफोन, 20MP कैमरा और 4300mAh बैटरी है खासियत

    नई दिल्ली। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस यानि MWC 2017 इवेंट से पहले कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने हैंडसेट्स बाजार में उतार दिए हैं। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते 20 एमपी कैमरे वाला फोन लॉन्च किया गया। साथ ही 649 घंटे का बैटरी बैकअप देने वाला स्मार्टफोन भी पेश किया गया है। इनमें एक बड़ी खासियत यह भी है कि यह सभी 4जी स्मार्टफोन्स हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lenovo K6 Power
    कीमत: 10,999 रुपये

    इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है। इस फोन में 4000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। कंपनी 48 घंटे का टॉकटाइम और 649 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा कर रही है। इसमें 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 435 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3जीबी/4जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 505 जीपीयू दिया गया है। इसमें 32जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 128जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।

    Honor 6X
    कीमत- 12,999

    इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर किरीन 655 प्रोसेसर और 3जीबी रैम से लैस है। इसमें हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट दिया गया है। इसमें 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है, जिसपर ईएमयूआई 4.1 की स्कीन दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 एमपी + 2 एमपी का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 3340 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    iBall Slide Nimble 4GF
    कीमत- 9,999 रुपये

    इस टैबलेट में 8 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1280x800 है। यह टैबलेट 64-बिट 1.3 गीगाहर्ट्ज कॉर्टेक्स ए53 क्वाड-कोर प्रोसेसर और 3जीबी रैम से लैस है। इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए आईबॉल स्लाइड निंबल 4जीएफ में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा ऑटो फोकस और सिंगल एलईडी फ्लैश से लैस है। इसमें 4300 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    Intex Cloud Style 4G
    कीमत- 5799 रुपये

    फोन में 5 इंच का एडी डिस्पले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल्स हैं। साथ ही इसकी पिक्सल डेन्सिटी 196ppi है। यह फोन 1.3 गीगाहर्टज क्वॉड-कोर प्रोसेसर और 1जीबी DDR3 रैम से लैस है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। यह डुअल सिम हैंडसेट है। फोन में 8जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए Intex Cloud Style 4G में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके रियर कैमरे में एलईडी फ्लैश दी गई है। वहीं, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। जिसके साथ LED फ्लैश लगी है। फोन में 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है।