चार्जर का झंझट नहीं! अब जेब में रखते ही चार्ज होगा आपका स्मार्टफोन
अब ऐसे कपड़े बनाएं जा रहे हैं जिनसे आपका मोबाइल फोन चार्ज हो जाएगा। जी हां! ये बिल्कुल सच है। आप इस स्मार्टफोन को बस अपनी जेब में रखें और बस हो गया ये चार्ज।
आज टाइम टेक्नोलॉजी का है फिर बात गैजेट्स की हो या फिर कपड़ों की। हर जगह टेक्नोलॉजी छाई हुई है। तभी तो अब बायोमेट्रिक टी-शर्ट, डिजिटल टैटू बनने लगे है।शायद यहीं वजह है कि अब ऐसे कपड़े बनाएं जा रहे हैं जिनसे आपका मोबाइल फोन चार्ज हो जाएगा। जी हां! ये बिल्कुल सच है। आप इस स्मार्टफोन को बस अपनी जेब में रखें और बस हो गया ये चार्ज। दूसरे शब्दों में कहें तो आपको चार्जर के झंझट से छुटाकारा मिल जाएगा।
दरअसल न्यूयॉर्क की फैशन और तकनीक एक्सपर्ट अमांडा पार्क्स ने बताया कि लोग आजकल ऐसे कपड़ो का कॉन्सेप्ट पसंद कर रहे हैं जिनसे उन्हें स्पेशल होने का एहसास हो और साथ ही वह सुविधाजनक भी हो। इसलिए अब कुछ लोग ऐसे कपड़े बनाने में लगे हैं जिनसे लोगों का मोबाइल फोन रिचार्ज हो जाए। इस प्रकार के यूनीक कॉन्सेप्ट के लिए फैशन और तकनीक के बीच तालमेल होना बहुत जरूरी है।
पढ़े: खुशखबरी! इस कंपनी ने इंटरनेट डाटा पैक में की 50 फीसदी की कटौती
पार्क्स आगे बताती है कि टेक्नोलॉजी और फैशन के गठजोड़ से बने कपड़े बनाने के लिए किसी फैशन डिजाइनर को इलेक्ट्रिक इंजीनियर होना या किसी इंजीनियर का फैशन डिजाइनर होना कतई जरूरी नहीं। बस जरूरत है तो बेसिक नॉलेज की कि फैशन और तकनीक काम कैसे करती है।
गौरतलब है कि आजकल तकनीकी फैशन का चलन ज्यादा है। तभी ऐसी कमीजें बनाई जा रही है जो सेहत भी ठीक रखें जैसे कि रैल्फ लॉरेन की पोलोटेक कमीजें, यह दिल की धड़कनों की निगरानी करती है, सांस के उतार-चढ़ाव पर नजर रखती है और यह सभी जानकारियां आईफोन या एपल वॉच तक पहुंचाई जाती है। इस पोलोटेक कमीज की कीमत तकरीबन बीस हजार रुपये यानि 295 डॉलर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।