भारत में 5जी तकनीक के लिए एक मंच पर आए BSNL और नोकिया
5जी को लेकर बीएसएनएल और नोकिया ने 29 मार्च 2017 को एक वर्कशॉप आयोजित की थी, जिसमें 5जी के रोडमैप पर बात की गई
नई दिल्ली। सरकारी क्षेत्र की टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानि BSNL और नोकिया देश में 5जी ईकोसिस्टम के विकास के लिए एक मंच पर आ गई हैं। 5जी तकनीक ब्रॉडबैंड को हाई-स्पीड में उपलब्ध कराने में मदद करता है, जो IoT और स्मार्ट सिटी से जुड़ी डिवाइसेस को भविष्य में होने वाली नेटवर्क की मांग को सपोर्ट करता है। 5जी को लेकर बीएसएनएल और नोकिया ने 29 मार्च 2017 को एक वर्कशॉप आयोजित की थी। यह वर्कशॉप बीएसएनएल के कॉरपोरेट ऑफिस में की गई थी, जिसमें 5जी के रोडमैप पर बात की गई।
BSNL के सीएमडी अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, “संचार की अगली जेनरेशन को तैयार करने के लिए हम नोकिया के साथ पार्टनरशिप कर बेहद खुश हैं। हम नोकिया की तकनीक का लाभ उठाने के लिए उत्साहित हैं। हमारा मानना है कि 5जी से मिलने वाले लाभों को बीएसएनएल पूरा कर सकता है। ऐसे में यह अहम है कि नोकिया जैसी प्रमुख वैश्विक दूरसंचार OEM के साथ रिसर्च प्रोग्राम्स स्थापित किए जा सकें। हम अपेक्षा करते हैं कि 5जी मोबाइल के जरिए आधारभूत रूप से विस्तार, मजबूती और सभी खुफिया जानकारी को बढ़ाया जाएगा”।
5जी के जरिए हाई-स्पीड की कई संभावनाएं खुलेंगी, जैसे रिमोट हेल्थकेयर, वर्चुअल रिएलिटी, ऑगमेंटेड रिएलिटी, कनेक्टेड कार आदि। 5जी की हाई-स्पीड और कैपेसिटी के लिए नोकिया और बीएसएनएल साथ मिलकर काम करेंगे।
यह भी पढ़े,
जियो प्राइम vs एयरटेल: जानें कौन सा प्लान ग्राहकों को दे रहा ज्यादा फायदा
BSNL फिर लाया धमाकेदार ऑफर, अब तीन महीने तक ले अनलिमिटेड इंटरनेट का मजा
फ्लिपकार्ट पर 2000 रुपये से भी कम में खरीदें आईफोन, जानें क्या है ऑफर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।