15500 से भी कम में मिल रहा 50000 रुपये की कीमत वाला ये स्मार्टफोन!
नाड़ा की मशहूर कंपनी ब्लैकबेरी ने अपने नए लांच पासपोर्ट स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती की है
ब्लैकबेरी फोन्स का एक समय ऐसा भी था जब उसके आगे लोग आईफोन को भी पसंद नहीं करते थे| पर समय के साथ- साथ ब्लैकबेरी का मार्किट काम हो गया और तो हालात ऐसे हैं की बस नाम ही बचा है| ऐसे में कनाड़ा की मशहूर कंपनी ब्लैकबेरी ने अपने नए लांच पासपोर्ट स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती की है। कंपनी ने भारत में इस स्मार्टफोन को साल 2014 में 49990 रुपये में लांच किया था। अब यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 29990 रुपये की कीमत में मिल रहा है। वहीं, अमेजन पर यह 33950 रुपये में मिल रहा है।
पढ़ें, आंखों से अनलॉक होगा टीएसएल 560 बजट स्मार्टफोन, जानें इसकी अन्य खासियत
इतना ही नहीं इस फोन पर आकर्षक एक्सचेंज ऑफर/डिस्काउंट भी मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर के तहत इस फोन पर 14500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। जिसके बाद इसे 15490 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। तो यह डील किसी भी हिसाब से घटे का सौदा नहीं है|
अब इसकी खासियत भी बता देते हैं| ब्लैकबेरी पार्सपोर्ट टच और कीबोर्ड वाला स्मार्टफोन है। इसमें 4.5 एलसीडी आईपीएस टच स्क्रीन दी गई है| कैमरे के मामले में इसमें 13 मेगापिक्सल रीयर और 2 मेगापिक्सर फ्रंट कैमरा है। इसमें 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वॉडकोर स्नैपड्रेगन प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम मौजूद है। यह कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो ब्लैकबेरी के नए ऑपरेटिंग सिस्टम ब्लैकबेरी 10.3 ओएस पर चलता है। इसमें कपैसिटिव टच सेंसटिविटी के साथ हार्डवेयर कीबोर्ड की 3 लाइनें हैं। इसके साथ ही इसमें जेस्चर, ऑटो कंप्लीट, सजेशंस और लिस्ट में स्क्रॉन करने जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके इयरपीस में एक माइक्रोफोन लगता है जिससे नॉइस को पहचान कर डोन और वॉल्यूम-करेक्ट ऑडियो देता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।