Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6 से 11 हजार रु की कीमत में 4100 mAh बैटरी और 4GB रैम जैसे फीचर्स से लैस हैं ये स्मार्टफोन्स

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Mon, 07 Aug 2017 03:00 PM (IST)

    हम आपके लिए 12000 रूपये से कम कीमत के स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आएं हैं

    6 से 11 हजार रु की कीमत में 4100 mAh बैटरी और 4GB रैम जैसे फीचर्स से लैस हैं ये स्मार्टफोन्स

    नई दिल्ली (जेएनएन)। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहें हैं और आपका बजट 12000 रूपये से कम में है तो बाजार में मौजूद स्मार्टफोन के बहुत सारे विकल्पों से आप भ्रमित हो सकते हैं। ऐसे में हम आपके लिए 12000 रूपये से कम कीमत के स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं। ये स्मार्टफोन आपको अच्छी परफॉर्मेंस, अच्छा कैमरा देंगे और उनमें से कुछ आपको एक दिन से ज्यादा बैटरी लाइफ दे सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेनोवो जेड2 प्लस

    कीमत: 9,575 रूपये

    लेनोवो जेड2 प्लस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 5 इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। इस फोन में आपको रैम और स्टोरेज पर आधारित दो वेरिएंट में से चुनने का विकल्प मिलेगा। एक वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। और दूसरे में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। यह फोन 4के वीडियो रिकॉर्डिंग, स्लो मोशन, टाइम लैप्स फीचर से लैस है। इसकी बैटरी 3500 एमएएच की है। लेनोवो ने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

    शाओमी रेडमी नोट 4

    कीमत: 10,999 रूपये

    इस फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 5.6 जीपीयू दिया गया है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन हाइब्रिड ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। साथ ही शाओमी रेडमी नोट 4 एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी CMOS के साथ रियर और 5 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा एलईडी फ्लैश, PDAF, f/2.0 अपर्चर जैसे फीचर्स से लैस है। इसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    हॉनर 6 X

    कीमत: 11,999 रूपये

    इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर किरीन 655 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32/64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोन में 3340 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 एमपी + 2 एमपी का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसके कैमरे से साथ ही 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    Image result for honor 6x

    कूलपैड कूल 1 ड्यूल

    कीमत: 10,999 रूपये

    कूलपैड कूल 1 ड्यूल एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। हैंडसेट में 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर एमएसएम8976 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 510 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। कूलपैड कूल1 ड्यूल में 4000 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन की खासियत है इसमें लगा ड्यूल बैक कैमरा जिसमें 13 मेगापिक्सल के दो कैमरे लगे हैं। बैक पर ड्यूल टोन LED फ्लैश भी लगी है। स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है, जिसमें 80 डिग्री वाइड ऐंगल लेंस लगा है।

    शाओमी रेडमी 4

    कीमत: 6,999 रूपये

    इसमें 2.5 डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है जिसपर MIUI 8 की स्कीन दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है, जो f/2.2 अपर्चर, 5-लेंस सिस्टम, पीडीएएफ और ड्यूल एलईडी फ्लैश से लैस है। साथ ही इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    यह भी पढ़ें:

    ऑफलाइन मार्किट में बढ़ा कॉम्पटीशन, शाओमी के बाद मोटोरोला ने खोला Moto Hub

    एक्सचेंज के बाद सैमसंग का यह स्मार्टफोन मात्र 490 रुपये में हो सकता है आपका, अन्य ऑफर्स भी उपलब्ध

    फ्लिपकार्ट और अमेजन के बीच होगी कड़ी टक्कर, सितंबर में शुरु होगी फेस्टिव सेल

    comedy show banner