Move to Jagran APP

ये हैं 2017 के बजट एंड्रायड स्मार्टफोन्स की लिस्ट, स्पेसिफिकेशन्स भी हैं खास

यहां कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स की जानकारी दे रहें हैं जो बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Published: Fri, 04 Aug 2017 11:25 AM (IST)Updated: Tue, 08 Aug 2017 07:45 AM (IST)
ये हैं 2017 के बजट एंड्रायड स्मार्टफोन्स की लिस्ट, स्पेसिफिकेशन्स भी हैं खास
ये हैं 2017 के बजट एंड्रायड स्मार्टफोन्स की लिस्ट, स्पेसिफिकेशन्स भी हैं खास

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन आज हर किसी की जरुरत बन गया है। ऑफिस का काम हो या फिर इंटरनेट पर कुछ ब्राउज करना हो, स्मार्टफोन से लगभग हर काम किया जा सकता है। हर कोई एक अच्छा स्मार्टफोन लेना चाहता है। लेकिन बजट कम होने के चलते ऐसा नहीं हो पाता। ऐसे में हम आपके लिए कुछ स्मार्टफोन्स की लिस्ट लाए हैं जो बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं। सबसे अहम बात इनको खरीदने के लिए आपको अपना बजट बिगाड़ने की जरूरत भी नहीं है। तो चलिए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के बारे में।

loksabha election banner

मोटो जी 5 प्लस
कीमत: 13,999 रुपये

फीचर्स: इसमें 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा। इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का द मोस्ट एडवांस्ड रियर कैमरा दिया गया है, जो ड्यूल ऑटोफोकस, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग, अपर्चर एफ/1.7 और ड्यूल-एलईडी फ्लैश से लैस है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। वहीं, इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 3000 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

ZTE ब्लेड V8 प्रो
कीमत: 16,000 रुपये

फीचर्स: फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया है, जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 560 जीपीयू दिया गया है। इसमें 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन है। फोटोग्राफी के लिए इसमें दो 13 मेगापिक्सल के रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा ड्यूल-एलईडी फ्लैश, पीडीएएफ, फेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स से लैस है। इसके साथ ही 3140 एमएएच की बैटरी दी गई है।

हॉनर 6X
कीमत: 11,999 रुपये

फीचर्स: इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर किरीन 655 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें हाइब्रिड ड्यूल सिम स्लॉट दिया गया है। इसमें 32/64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है, जिसपर ईएमयूआई 4.1 की स्कीन दी गई है। इसके रियर पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो महज 0.3 सेकेंड में फोन अनलॉक कर सकता है। फोन में 3340 एमएएच की बैटरी दी गई है।


नूबिया Z11 मिनी
कीमत: 11,499 रुपये

फीचर्स: इस फोन में 5 इंच फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। यहफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 (एमएसएम8952) प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे 200 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 405 जीपीयू दिया गया है। इस फोन में हाइब्रिड ड्यूल सिम स्लॉट दिया गया है जिसके चलते फोन में एक सिम और एक एसडी कार्ड लगाया जा सकता है या फिर दोनों सिम लगाई जा सकती हैं। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 एमपी का रियर और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा एफ/2.0 अपर्चर, 6पी लेंस, ऑटोफोक्स और एलईडी फ्लैश से लैस है। ये फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप ओएस पर काम करता है। इसमें 2800 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। 

शाओमी मी मैक्स
कीमत: 14,999 रुपये

फीचर्स: शाओमी के इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में स्नैपड्रगन 652 हेक्सा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम है। यह MIUI 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 16 एमपी रियर कैमरा और 5 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ ड्यूल टोन एलईडी फ्लैश मौजूद हैं। फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 6.44 इंच स्क्रीन है,जिसके कारण यह शाओमी का अब तक का सबसे बड़ा फोन बन गया है। कंपनी ने मी मैक्स को तीन वेरिएंट में उतारा है- 32GB जिसकी कीमत 1499RMB यानि तकरीबन 15,330 रुपये, 64GB वेरिएंट RMB1699 यानि तकरीबन 17,377 रुपये और 128GB वैरिएंट RMB 1999 यानि तकरीबन 20,438 रुपये है। इस फोन की बॉडी मेटल की है और बैटरी 4850mAh की है, जिसके लिए कंपनी का दावा है कि बिना चार्ज के पूरा दिन चल सकती है।

यह भी पढ़ें:

ऑफलाइन मार्किट में बढ़ा कॉम्पटीशन, शाओमी के बाद मोटोरोला ने खोला Moto Hub

एक्सचेंज के बाद सैमसंग का यह स्मार्टफोन मात्र 490 रुपये में हो सकता है आपका, अन्य ऑफर्स भी उपलब्ध

फ्लिपकार्ट और अमेजन के बीच होगी कड़ी टक्कर, सितंबर में शुरु होगी फेस्टिव सेल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.