Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन के लिए खरीदना है मैमोरी कार्ड, तो ये हैं अच्छे विकल्प

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Mon, 06 Nov 2017 11:25 AM (IST)

    स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक की स्टोरेज को कम पैसे खर्च इन माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं

    स्मार्टफोन के लिए खरीदना है मैमोरी कार्ड, तो ये हैं अच्छे विकल्प

    नई दिल्ली (जेएनएन)। कुछ साल पहले तक बाजार में आने वाले फोन्स की सबसे बड़ी दिक्कत यह हुआ करती थी कि उसमें मैमोरी जल्द ही भर जाया करती थी, हालांकि अब यह समस्या काफी हद तक हल हो चुकी है क्योंकि अब कंपनियां पहले से ही ज्यादा स्टोरेज के साथ आती हैं और उसके अलावा भी वो उनमें एक अन्य स्लॉट उपलब्ध करवाती हैं जिसमें आप माइक्रो एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इनकी कीमत बाजार में कंपनी दर कंपनी अलग अलग होती है। हम अपनी इस रिपोर्ट के माध्यम से आपको बताने की कोशिश करेंगे कि आप कैसे कम कीमत में बेहतर माइक्रो एसडी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sandisk

    सैंडिस्क एक मात्र ऐसी कंपनी है जिसने माइक्रोएसडी कार्ड को सबसे पहले पेश किया था। यह क्लास 10 UHS1 कैटेगरी में आता है। इसमें आपको 16 जीबी और 32 जीबी वैरिएंट की सुविधा मिलती है। इस माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए जब आप डाटा ट्रांसफर करते है तो यह आपको अधिकतम 98 MBps की स्पीड देता है। जबकि इसका हाई स्टोरेज वर्जन 400 जीबी कार्ड 100 MBps स्पीड की सुविधा के साथ उपलब्ध कराता है।

    Samsung

    सैमसंग EVO सेलेक्ट माइक्रोएसडी कार्ड क्लास 10 UHS 3 कार्ड्स कैटेगरी में आता है। यह माइक्रोएसडी कार्ड 32 जीबी से लेकर 256 जीबी तक की स्टोरेज कैपासिटी के साथ उपलब्ध हैं। साथ ही, इसकी राइट की स्पीड 90 MBps है, वहीं इसकी रीड स्पीड 95 MBps दी गई है।

    PNY

    सैमसंग EVO सेलेक्ट की तरह ही, PNY Elite X माइक्रोएसडी कार्ड भी 10 UHS 3 क्लास में आता है। इसमें आपको 32 जीबी से 128 जीबी स्टोरेज कैपसिटी की सुविधा मिलती है जो कि आपको 98 MBps की स्पीड देती है।

    Lexar Professional 1000x 32GB UHS-II/U3

    अगर आपके लिए एसडी कार्ड की स्पीड ज्यादा जरूरी है तो यह एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इस माइक्रो एसडी कार्ड की स्पीड 150 एमबी प्रति सेकेंड है। हालांकि इस कार्ड की स्टोरेज क्षमता उतनी नहीं हैं। इस कार्ड में 32 जीबी है।

    Transcend

    Transcend प्रीमियम 400x माइक्रोएसडी कार्ड में आपको 16 जीबी से लेकर 128 जीबी तक की स्टोरेज कैपसिटी का विकल्प मिलता है। यह माइक्रोएसडी कार्ड दूसरे कार्ड्स की तरह 10 UHS 1 क्लास कैटेगरी में आता है। इसकी ट्रांसफर स्पीड की अगर बात करें तो, यह 60 MBps की स्पीड देता है।

    यह भी पढ़ें:

    बजट में नहीं है आईफोन 8 तो ये 5 स्मार्टफोन्स बन सकते हैं आपकी First Choice

    LG से लेकर Oneplus तक इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है 16000 रुपये तक का ऑफर

    ऑनलाइन सेल में भारी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं वायरलेस हेडफोन

    comedy show banner
    comedy show banner