Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार लोगों को देगी 60 लाख फ्री स्मार्टफोन्स, जानें क्या है योजना

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 25 Nov 2016 03:28 PM (IST)

    पंजाब के बाद अब आंध्र प्रदेश सरकार भी राज्य के लोगों को 60 लाख फ्री स्मार्टफोन्स बांटेगी। ये स्मार्टफोन उन परिवारों को दिए जाएंगे जो गरीबी रेखा के नीचे आते हैं

    नई दिल्ली। पंजाब के बाद अब आंध्र प्रदेश सरकार भी राज्य के लोगों को 60 लाख फ्री स्मार्टफोन्स बांटेगी। ये स्मार्टफोन उन परिवारों को दिए जाएंगे जो गरीबी रेखा के नीचे आते हैं। सरकार फ्री स्मार्टफोन्स देकर लोगों को डिजिटल तौर पर मजबूत करना चाहती है। साथ ही सरकार लोगों को ऑनलाइन बैंकिग या मोबाइल वॉलेट एप्स से जोड़ना चाहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योजना के पीछे क्या है वजह?

    इस योजना के साथ कालेधन को पूरी तरह से सिस्टम से निकाला जा सकता है। जब ज्यादा से ज्यादा लोग डिजिटल ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल करने लगेंगे, तब ही कालाधन को कंट्रोल किया जा सकता है। खबरों की मानें तो सरकार करीब 60 से 70 लाख स्मार्टफोन्स लोगों को बांटेगी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह सभी फोन चाइनीज न होकर भारत निर्मित होंगे। आपको बता दें कि Celkon, Micromax और Karbonn का निर्माण आंध्र प्रदेश में ही होता है।

    फिलहाल यह प्रोग्राम कब लॉन्च किया जाएगा इसकी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन सरकार ने कहा है कि यह प्रोग्राम जल्द ही लोगों के बीच लाया जाएगा जिससे नोटबंदी के प्रभाव को कम किया जा सके। जाहिर है कि हर बैंक और एटीएम के बाहर नोटबंदी के चलते लंबी लाइन लगी हुई है। ऐसे में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन एक बड़ा विकल्प बनकर सामने आया है।

    पंजाब सरकार ने भी शुरु की कैप्टन स्मार्ट कनेक्ट स्कीम:

    पंजाब के क्रांगेस चीफ कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कैप्टन स्मार्ट कनेक्ट स्कीम की शुरुआत की है, जिसके तहत पंजाब के युवाओं को 50 लाख फ्री 4जी स्मार्टफोन्स दिए जाएंगे। इन स्मार्टफोन्स के साथ 1 साल तक फ्री डाटा और कॉलिंग की सर्विस भी दी जाएगी। ये हैंडसेट्स 18 से 35 साल तक के लोगों को दिए जाएंगे। साथ ही स्मार्टफोन्स उन लोगों को भी मिलेंगे जिन्होंने 10वीं क्लास पास की है और उनके घर की सालाना आय 6 लाख से कम हैं।