Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एचटीसी के इन हैंडसेट को मिलेगा एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप अपडेट

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Wed, 17 Dec 2014 01:35 PM (IST)

    स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी ने अपनी एचटीसी वन सीरीज को गूगल के एंड्रायड का लेटेस्ट वर्जन प्रदान करने की घोषणा की है। कंपनी के अनुसार एचटीसी के वन एम(7) और वन एम(8), दोनों को एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप से अपडेट किया जाएगा।

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी ने अपनी एचटीसी वन सीरीज को गूगल के एंड्रायड का लेटेस्ट वर्जन प्रदान करने की घोषणा की है। कंपनी के अनुसार एचटीसी के वन एम(7) और वन एम(8), दोनों को एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप से अपडेट किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी के अनुसार यह अपडेट अगले साल यानी कि 2015 के पहले महीने जनवरी के शुरू में होना संभव है। सूचना के मुताबिक एचटीसी वन एम(7) और वन एम(8) स्मार्टफोन को 3 जनवरी को अपडेट कर सकता है।

    फिलहाल ताईवान की कंपनी एचटीसी की ओर से संभावाति समय के अलावा कोई विशेष तारीख का वर्णन नहीं किया गया है।

    गौरतलब है कि कंपनी द्वारा की गई इस आधिकारिक घोषणा से पहले ही एचटीसी ने अपने ग्राहकों को एक ट्विटर पोस्ट द्वारा सूचना दे दी थी। यह पोस्ट अक्टूबर के महीने में किया गया था जिसमें कंपनी ने कहा था कि अगले 90 दिनों के भीतर एचटीसी अपनी वन सीरीज के दो स्मार्टफोन को लेटेस्ट एंड्रायड अपडेट प्रदान करेगा।

    कंपनी का कहना है कि एचटीसी वन एम(7) और वन एम(8) के अलावा एचटीसी वन मिनी और वन मिनी2 को भी एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप से अपडेट किया जाएगा। इसके अलावा एचटीसी डिजायर 816, वन मैक्स और बटरफ्लाई एस फोन को भी अपडेट मिलने की संभावना है।

    इन सभी डिवाइस को कब तक एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप अपडेट हासिल हो जाएगा यह तो समय आने पर ही पता लगेगा लेकिन यह निश्चित है कि अपडेट हासिल होने पर इन सभी हेंडसेट की क्वालिटी और भी उभर कर सामने आएगी।

    पढ़ें: अब फेसबुक भी ला रहा फोटो एडिट की सुविधा