Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब आपका चेहरा बनेगा पासवर्ड, फेस देखते ही हो जाएगी पेमेंट

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Sun, 20 Mar 2016 11:00 AM (IST)

    अमेजन ने अमेरिकी पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस में Pay by Selfie के पेटेंट के लिए आवेदन किया है| हम आपको बताते हैं इसका मतलब क्या है

    अमेजन ने अमेरिकी पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस में Pay by Selfie के पेटेंट के लिए आवेदन किया है| हम आपको बताते हैं इसका मतलब क्या है, इस तकनीक में फेस रिकॉग्निशन के जरिए पेमेंट कंप्लीट किया जा सकता है|
    आवेदन में कहा गया है कि कस्टमर्स पासवर्ड की बजाय सेल्फी या वीडियो के जरिए पेमेंट कर सकते हैं| इससे पासवर्ड चोरी और क्लोनिंग से बचा जा सकता है| क्योंकि कई बार लोग पासवर्ड प्रेडिक्ट करके पेमेंट कर देते हैं| इसके तहत पहली सेल्फी यूजर की आइडेंटिटी कन्फर्म करेगी जबकि दूसरी सेल्फी इसका स्पूफ होने से बचाएगी| दूसरे स्टेप्स में मोबाइल या कंप्यूटर पर यूजर्स को अपने चेहरे को मूव कराने के लिए कहा जाएगा| इनमें मोशन, जेस्चर, स्माइल और ब्लिंक जैसे मूवमेंट शामिल होंगे| यानी पेमेंट कंफर्म करने के लिए आपसे स्माइल करने को कहा जा सकता है, जैसे ही आप स्माइल करेंगे आपका मेमेंट कंप्लीट हो जाएगा|

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें, करते है स्मार्टफोन का प्रयोग, इन एप से है आपकी जान को खतरा

    अगर आप कई लोगों के साथ हैं और आपको पेमेंट करने के लिए पासवर्ड एंटर करना है तो यह फीचर ऐसे वक्त में आपके बहुत काम आएगा| इसकी मदद से आपको सभी के सामने अपना पासवर्ड नहीं डालना पड़ेगा और वहीं बैठे-बैठे आपका काम भी हो जाएगा|
    कई रिसर्च में यह दावा किया गया है कि प्रत्येक पांच यूजर्स में एक यूजर सभी आईडी का एक ही पासवर्ड एक रखता है, जबकि 58 फीसदी लोग इनमें कुछ बदलाव करते हैं| ऐसे में यह यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि फिर उन्हें अलग-अलग पासवर्ड याद नहीं रखने पड़ेंगे|