वनप्लस 3टी, आईफोन 7 समेत कई स्मार्टफोन पर अमेजन दे रहा 10000 रुपये तक का डिस्काउंट
अमेजन इंडिया मोबाइल कार्निवाल के दौरान कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर मोबाइल कार्निवाल का आयोजन किया गया है, जिसकी आज अंतिम तारीख है। इस कार्निवाल के तहत कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें वनप्लस 3टी, आईफोन 7, शाओमी रेडमी 4ए, हॉनर 6एक्स और सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्रो समेत जैसे कई लोकप्रिय हैंडसेट्स पर शानदार ऑफर दिया जा रहा है। चलिए आपको बता दें कि किन-किन स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट मिलेगा।
पहले बता करते हैं वनप्लस 3टी की। अगर ग्राहक इस फोन को क्रेडिट कार्ड के जरिए ईएमआई के साथ खरीदते हैं, तो उन्हें 1,250 रुपये का कैशबैक अमेजन पे बैलेंस दिया जाएगा। इसके साथ ही ग्राहक वोडाफोन 1 जीबी के रीचार्ज पर 14 जीबी अतिरिक्त डाटा के लिए भी योग्य होंगे। वहीं, ग्राहक को 500 रुपये की किंडल ई-बुक प्रमोशन क्रेडिट भी दिया जाएगा। यही नहीं, अगर ग्राहक वनप्लस 3टी पर प्राइम वीडियो एप स्ट्रीम करते हैं, तो उन्हें 250 रुपये का अमेजन पे बैलेंस दिया जाएगा।
आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के सभी वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, अमेजन इंडिया 100 रुपये की कीमत वाले किंडल प्रमोशन क्रेडिट भी दे रही है। अमेजन इंडिया मोबाइल कार्निवाल में मोटो एक्स फोर्स, लेनोवो जेड2 प्लस, मोटो जी4 प्लस, नूबिया जेड11 मिनी, सैमसंग ऑन 7 प्रो, सैमसंग ऑन5 प्रो जैसे स्मार्टफोन पर भी डिस्काउंट दिया जाएगा। खरीदारी करने के लिए अमेजन इंडिया पर रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित कर लें और अपनी शिपिंग और कार्ड डिटेल भी आसान चेकआउट के लिए पहले से भर लें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।