Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वनप्लस 3टी, आईफोन 7 समेत कई स्मार्टफोन पर अमेजन दे रहा 10000 रुपये तक का डिस्काउंट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 30 Mar 2017 05:17 PM (IST)

    अमेजन इंडिया मोबाइल कार्निवाल के दौरान कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है

    Hero Image
    वनप्लस 3टी, आईफोन 7 समेत कई स्मार्टफोन पर अमेजन दे रहा 10000 रुपये तक का डिस्काउंट

    नई दिल्ली। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर मोबाइल कार्निवाल का आयोजन किया गया है, जिसकी आज अंतिम तारीख है। इस कार्निवाल के तहत कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें वनप्लस 3टी, आईफोन 7, शाओमी रेडमी 4ए, हॉनर 6एक्स और सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्रो समेत जैसे कई लोकप्रिय हैंडसेट्स पर शानदार ऑफर दिया जा रहा है। चलिए आपको बता दें कि किन-किन स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट मिलेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले बता करते हैं वनप्लस 3टी की। अगर ग्राहक इस फोन को क्रेडिट कार्ड के जरिए ईएमआई के साथ खरीदते हैं, तो उन्हें 1,250 रुपये का कैशबैक अमेजन पे बैलेंस दिया जाएगा। इसके साथ ही ग्राहक वोडाफोन 1 जीबी के रीचार्ज पर 14 जीबी अतिरिक्त डाटा के लिए भी योग्य होंगे। वहीं, ग्राहक को 500 रुपये की किंडल ई-बुक प्रमोशन क्रेडिट भी दिया जाएगा। यही नहीं, अगर ग्राहक वनप्लस 3टी पर प्राइम वीडियो एप स्ट्रीम करते हैं, तो उन्हें 250 रुपये का अमेजन पे बैलेंस दिया जाएगा।

    आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के सभी वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, अमेजन इंडिया 100 रुपये की कीमत वाले किंडल प्रमोशन क्रेडिट भी दे रही है। अमेजन इंडिया मोबाइल कार्निवाल में मोटो एक्स फोर्स, लेनोवो जेड2 प्लस, मोटो जी4 प्लस, नूबिया जेड11 मिनी, सैमसंग ऑन 7 प्रो, सैमसंग ऑन5 प्रो जैसे स्मार्टफोन पर भी डिस्काउंट दिया जाएगा। खरीदारी करने के लिए अमेजन इंडिया पर रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित कर लें और अपनी शिपिंग और कार्ड डिटेल भी आसान चेकआउट के लिए पहले से भर लें।

    यह भी पढ़े,

    17000 रुपये से कम कीमत में ये हैं बेहतरीन फीचर्स से लैस स्मार्टफोन्स

    सैमसंग का Bixby अब देगा एप्पल के Siri को कड़ी टक्कर, जानें इसके बारे में विस्तार से

    जानें Micromax Dual 5, OnePlus 3T और Oppo F3 Plus में से कौन सा स्मार्टफोन है आपके लिए बेहतर