Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया इस फोन पर दे रही है 2000 रुपये का डिस्काउंट

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Fri, 02 Dec 2016 04:26 PM (IST)

    ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया मोटो जी4 सीरीज के स्मार्टफोन्स पर शानदार ऑफर दे रही है

    नई दिल्ली। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया मोटो जी4 सीरीज के स्मार्टफोन्स पर शानदार ऑफर दे रही है। आपको बता दें कि मोटो जी4 के 16जीबी और 32जीबी वेरिएंट पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, मोटो जी4 प्ले खरीदने पर ग्राहकों को कैशबैक के तौर पर 1,000 रुपये का amazon.in गिफ्ट कार्ड दिया जा रहा है। इस कार्ड का इस्तेमाल ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट की खरीदारी करने के लिए कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत:

    मोटो जी4 के 16जीबी वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है जिसपर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसके बाद इसे 10,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 32जीबी वेरिएंट को 2,000 रुपये की छूट के साथ 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 13,999 रुपये है। इसके साथ ही मोटो जी4 प्ले की कीमत 8,999 रुपये है जिसपर अमेजन ऑफर के तहत 1,000 रुपये के कैशबैक के साथ खरीदा जा सकता है।

    मोटो जी4 के फीचर्स:

    इस फोन में 5.5 इंच डिस्प्ले दिया गया है। ये फोन स्नैपड्रैगन 617 प्रोसेसर से लैस है। इसमें डुअल सिम सपोर्ट और 4जी एलटीई कनेक्टिविटी है। साथ ही 3000 एमएएच की बैटरी है जो टर्बो चार्जिंग के साथ आती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।

    मोटो जी4 प्ले के फीचर्स:

    इस फोन में 5 इंच एचडी डिस्प्ले है। फोन में क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर है यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है। यह फोन 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है। साथ ही 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।