Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल नहीं अब सिम कार्ड भी खरीदीए ऑनलाइन, शुरू हुई बिक्री

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Tue, 21 Nov 2017 12:34 PM (IST)

    अब घर बैठे खरीद पाएंगे सिम कार्ड, जानें किस तरह होगा यह काम

    मोबाइल नहीं अब सिम कार्ड भी खरीदीए ऑनलाइन, शुरू हुई बिक्री

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। मोबाइल सिम कार्ड की सिम खरीदने के लिए अब आपको दूकान के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। यह बढ़ती टेक्नोलॉजी का ही असर है की घर बैठे ही सभी काम पूरे किये जा सकते हैं। इसी क्रम में ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इण्डिया अब वोडाफोन और एयरटेल के मोबाइल सिम कार्ड की बिक्री ऑनलाइन करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेजन इण्डिया ने घोषणा की है की अब वो टेलिकॉम नेटवर्क वोडाफोन और एयरटेल के मोबाइल सिम कार्ड की ऑनलाइन बिक्री करेगी। फिलहाल ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर बंडल्ड डाटा प्लान्स के साथ पोस्टपेड सिम कार्ड मिल रहे हैं। इसी के साथ जो उपभोक्ता विदेश में घूमने जा रहे हैं वो क्षेत्र के हिसाब से इंटरनेशनल सिम कार्ड भी खरीद सकते हैं। अमेजन सिम कार्ड की 24 घंटे में फ्री डिलीवरी करेगा।


    इसके अलावा अमेजन पे बैलेंस से राशि अदा कर सिम खरीदने पर 15 फीसद का कैशबैक भी दिया जा रहा है।

    कैसे लें एयरटेल की सिम:

    एयरटेल उपभोक्ताओं को सिम कार्ड आर्डर करने के बाद घर पर ही डिलीवरी दे दी जाएगी। हालांकि, एयरटेल पहले से ही अपने उपभोक्ताओं को सिम कार्ड की डोर डिलीवरी ऑफर करता है। एयरटेल के चार माय प्लान इंफिनिटी पोस्टपेड प्लान्स 499, 799, 1199, 1599 रुपये के प्लान ऑनलाइन लिस्ट किए गए हैं। एयरटेल का पोस्टपेड कनेक्शन की खरीद पर अमेजन 200 रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट ले रहा है।

    कैसे लें वोडाफोन की सिम: 

    एयरटेल की तरह वोडाफोन में सिम कार्ड की डोर डिलीवरी की सुविधा नहीं मिलती। इसलिए वोडाफोन उपभोक्ताओं के लिए यह सेवा नई है। वोडाफोन के रेड पोस्टपेड प्लान्स 499, 699, 999, 1699, 1999, और 2999 रुपये के प्लान लिस्ट किए गए हैं। वोडाफोन का नया पोस्टपेड कनेक्शन खरीदने पर अमेजन 15 रुपये लेगा।

    जियो सिम eKYC के जरिए किया जा सकता है एक्टिवेट:

    इसी के साथ आपको बता दें, जियो सिम की भी होम डिलीवरी हो सकती है। जियो सिम होम डिलीवरी की रिक्वेस्ट करने पर जियो स्टाफ में से एक मेंबर eKYC मशीन के साथ आपके घर आएगा। इसके लिए आपको आधार कार्ड दिखाना होगा और आपकी सिम उसी समय एक्टिव हो जाएगी। 

    यह भी पढ़ें:

    एयरसेल दे रहा 88 रुपये में दे रहा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग समेत 1 जीबी डाटा प्रतिदिन

    10000 रुपये से कम कीमत में भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हैं ये स्मार्टफोन्स

    अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इस तरह एक्टिवेट करें Google Assistant