Move to Jagran APP

दिल्‍ली एनसीआर में एयरटेल का 4जी ट्रायल शुरू

भारती एयरटेल लिमिटेड ने अपने ग्राहकों के लिए दिल्‍ली एनसीआर में 4जी ट्रायल शुरू कर दिया है। एनसीआर में इंटीग्रेटेड एफडी और टीडी नेटवर्क का फायदा उठाने वाला एयरटेल का 4जी ट्रायल पहला सर्विस है जो तेज 4जी एक्‍सपीरिएंस के साथ बेहतर नेटवर्क कवरेज देगा।

By Monika minalEdited By: Published: Fri, 19 Jun 2015 11:06 AM (IST)Updated: Fri, 19 Jun 2015 11:47 AM (IST)

नई दिल्ली। भारती एयरटेल लिमिटेड ने अपने ग्राहकों के लिए दिल्ली एनसीआर में 4जी ट्रायल शुरू कर दिया है। एनसीआर में इंटीग्रेटेड एफडी और टीडी नेटवर्क का फायदा उठाने वाला एयरटेल का 4जी ट्रायल पहला सर्विस है जो तेज 4जी एक्सपीरिएंस के साथ बेहतर नेटवर्क कवरेज देगा।

एयरटेल 4जी सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड देगा और कस्टमर्स जीरो बफरिंग, 30 मिनट से भी कम समय में 10 मूवीज की डाउनलोडिंग, मल्टीपल डिवाइसेज का कनेक्शन व एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग आदि का आनंद लेंगे।

ट्रायल ऑफर के रूप में पूरे दिल्ली एनसीआर के कस्टमर्स 3 जी की कीमत पर 4जी ट्रायल की सुविधा ले सकते हैं।

सूत्रों के अनुसार, एरिक्सन एफडी (1800 एमएचजेड) के लिए और हुआवेइ टीडी (2300 एमएचजेड) के लिए नेटवर्क उपलब्ध करा रही है।

एयरटेल ने 4जी सर्विस के लिए सैमसंग और फ्लिपकार्ट के साथ गो-टू-मार्केट पार्टनरशिप की भी घोषणा किया है।

अप्रैल 2012 में एयरटेल ने देश का पहला 4 जी सर्विस कोलकाता में लांच किया था। एयरटेल का 4जी सर्विस अब चेन्नई, बेंगलूर, पुणे, चंडीगढ़ और अमृतसर समेत 30 शहरों में उपलब्ध है।

पढ़ें: गुड़गांव में मुफ्त वाइ-फाइ सर्विस लांच करेगी एयरटेल


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.