Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिओ को मात देने के लिए एयरटेल और आईडिया ने उतारे यह बेहतरीन प्लान्स

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Fri, 09 Dec 2016 01:00 PM (IST)

    रिलायंस जिओ द्वारा मुफ्त वायस व डाटा सेवाओं की अपनी पेशकश को आगे बढ़ाये जाने के बीच एयरटेल व आइडिया ने दो लगभग समान प्लान की घोषणा की

    नई दिल्ली| रिलायंस जिओ द्वारा मुफ्त वायस व डाटा सेवाओं की अपनी पेशकश को आगे बढ़ाये जाने के बीच एयरटेल व आइडिया ने दो लगभग समान प्लान की घोषणा की| इन प्लान्स में ग्राहकों के लिए नि:शुल्क काल व सीमित मोबाइल इंटरनेट की पेशकश की गयी है| इन 28 दिनों की वैधता वाले प्लान्स की कीमत लगभग 150 रुपये व 350 रुपये है| जिओ के अनलिमिटेड कॉल प्लान का मुकाबला करने के लिए एयरटेल व आइडिया ने क्रमश: 345 रुपये व 348 रुपये की दो योजनाएं पेश की जिनमें उनके ग्राहक देश में किसी भी नेटवर्क पर जितनी चाहे फोन कॉल कर सकते हैं|

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होगा प्लान्स में?

    इस प्लान के तहत ये दोनों कंपनियां 4जी ग्राहकों को 1जीबी व बिना 4जी हैंडसेट वाले ग्राहकों को 50 एमबी डाटा भी देंगी| वहीं कम राशि वाले प्लान में एयरटेल व आइडिया का शुल्क क्रमश: 149 रुपये व 148 रुपये है| इसके तहत ग्राहक कंपनी के नेटवर्क पर ही नि:शुल्क कॉल कर सकेंगे| इसमें दोनों कंपनियां 300एमबी 4जी व (50एमबी गैर-4जी हैंडसेट के लिए) डाटा उपलब्ध कराएंगी| वहीं दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने भी कहा कि वह 149 रुपये से कम शुल्क वाले प्रीपेड प्लान पर काम कर रही है जिसमें सभी नेटवर्क पर कॉल मुफ्त होंगी|

    जिओ का हैपी न्यू ईयर ऑफर 31 मार्च 2017 तक:

    उल्लेखनीय है कि रिलायंस जिओ ने अपनी नि:शुल्क 4जी वायस व डाटा सेवाओं की पेशकश अब अगले साल 31 मार्च तक बढा दी है| कंपनी ने अपने परिचालन के पहले 83 दिन में ही 5.2 करोड ग्राहक जोडकर रिकार्ड बनाया है| एयरटेल व आइडिया ने इन प्लान की घोषणा ऐसे समय में की है जबकि रिलायंस जिओ के प्रस्तावित 149 रुपये के प्लान के तहत 28 दिन तक देश भर में किसी भी नेटवर्क पर नि:शुल्क काल की जा सकेगी| इसमें किसी तरह का रोमिंग शुल्क भी नहीं लगेगा| इस प्लान में 300 एमबी 4जी डाटा (दिन के लिए) भी शामिल है|