Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह टेलिकॉम कंपनी लाई सस्ता प्लान, 3 रुपये में 1GB डाटा का ऑफर

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Wed, 21 Jun 2017 10:34 PM (IST)

    एयरसेल यूजर्स के लिए कंपनी ने एक नया गुड मॉर्निंग प्लान पेश किया है ...और पढ़ें

    Hero Image
    यह टेलिकॉम कंपनी लाई सस्ता प्लान, 3 रुपये में 1GB डाटा का ऑफर

    नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनियां प्रतिस्पर्धा में एक के बाद एक ऑफर लेकर आ रही हैं। इसी क्रम में एयरसेल ने भी एक आकर्षक ऑफर पेश किया है। कंपनी ने इस ऑफर को गुड मॉर्निंग पैक का नाम दिया है। आपको बता दें, इस पैक के अंतर्गत मिलने वाला डाटा सुबह 7 बजे से 9 बजे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। ऑफर की तहत यूजर्स को सिर्फ 3 रुपये 1GB डाटा मिलेगा। कई एयरसेल यूजर्स यह जान कर हताश हो सकते हैं की यह पैक केवल जे एंड के सर्किल के लिए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कम कीमत में अधिक डाटा का लाभ:

    कंपनी के अनुसार उन्होंने खासतौर से यह पैक उन यूजर्स के लिए पेश किया है जिनका प्रतिदिन यूसेज 1GB डाटा है। सीमित समय का प्लान होने के कारण यह यूजर्स की डाटा यूसेज को कंट्रोल भी करेगा। कंपनी ने 3 रुपये की सस्ती कीमत में यह प्लान पेश किया है, जो यूजर्स को लुभाने वाला है। जम्मू कश्मीर के सर्किल बिजनेस हेड प्रशांत चौधरी का कहना है कि, एयरसेल हमेशा ही अपने यूजर्स के लिए कुछ नया और बेहतर करता है। कंपनी की पूरी कोशिश रहती है कि वो यूजर्स की जरूरत को समझे और उसी के अनुरूप सेवा प्रदान करे।

    वोडाफोन लाया था 29 रुपये में अनलिमिटेड डाटा ऑफर:

    इसी बीच देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया भी हाल ही में एक धमाकेदार ऑफर लेकर आई थी। इसके तहत प्रीपेड यूजर्स 6 रुपये प्रति घंटे के खर्च पर अनलिमिटेड डाटा यूज कर पाएंगे। इस नए प्लान का नाम सुपरनाइट पैक है। तो चलिए एक नजर डालते हैं ऑफर से जुड़ी खास बातों पर:

    1. इस ऑफर के तहत 29 रुपये के सुपरनाइट रिचार्ज की सुविधा दी गई है। इस रिचार्ज के बाद यूजर रात एक बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड 3जी या 4जी डाटा हासिल कर सकता है।

    2. वोडाफोन का कहना है कि एक सर्कल से दूसरे सर्कल में इस ऑफर की कीमत में मामूली फर्क हो सकता है।

    3. वोडाफोन का यह रिचार्ज पैक दिन में किसी भी समय खरीदा जा सकता है, लेकिन यह रात एक बजे से ही लागू होगा। यह ऑफर डिजिटल चैनल, ऑफलाइन आउटलेट्स के साथ ही *444*4# USSD कोड के जरिए खरीदा जा सकता है।